बड़ी खबर
Varanasi rape case :- 7 दिन… 18 साल की लड़की.. 23 लड़के  युवती की इज़्ज़त लूटने वाले 6 दरिंदे अरेस्ट, 17 की तलाश जारी.. मिर्जापुर नगर पालिका में अव्यवस्था का बोलबाला: नगर अध्यक्ष पर जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा (नगर पालिकापरिषद मिर्जापुर) Operation muskan in MP :- 24 घंटे में गुमशुदा बालिका को सकुशल ढूंढ निकाला: मोरवा पुलिस की तत्परता से परिजनों को मिली राहत (सिंगरौली, मध्यप्रदेश) Irfan Pathan :- कमेंट्री से हटाने पर इरफान पठान ने बीसीसीआई को दिया करारा जवाब Lucknow rape case :- 16 साल की लड़की को पिलाया शराब, फिर 4 घंटे तक कार के अंदर किया रेप, दर्दनाक मामला आया सामने सोनभद्र :- प्रेस क्लब डाला द्वारा पत्रकार हित में कार्य करने, क्लब के मजबूती पर हुई चर्चा

Home » Uncategorized » UP News :- हरिद्वार में हरि की पौड़ी के पास हुआ बड़ा बस हादसा, 20 यात्री हुए घायल

UP News :- हरिद्वार में हरि की पौड़ी के पास हुआ बड़ा बस हादसा, 20 यात्री हुए घायल

(UP News):- यूपी के मुरादाबाद रोडवेज की एक बस हरिद्वार में हरि की पौड़ी के पास पुल से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. इसमें बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल लोगों को खिड़की के रास्ते बस से निकाला। पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तेज रफ्तार बस पहले रेलिंग से टकराई फिर गिरी

मुरादाबाद रोडवेज ये बस हरिद्वार से देहरादून जा रही थी। इसमें लगभग 35 यात्री सवार थे। पुलिस के अनुसार बस अचानक अनियंत्रित हुई और पुल से नीचे जा गिरी। वीआईपी घाट के पास ये हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस पहले रेलिंग से टकराई और फिर पलट गई। सड़क खाली होने के कारण बस स्पीड में भी थी। बस जहां गिरी वहां पार्किंग थी। दुर्घटना में गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स इलाज के लिए भेजा गया है।

कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं

हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि बस दुर्घटना में कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर यात्रियों को बस से निकाला। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

For read more news click here 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग