Home » उत्तर प्रदेश » सोनभद्र » फोटो के साथ……. प्लीज, हेलमेट लगा लीजिए पापा! – यातायात जागरूकता और संचालन कार्यक्रम

फोटो के साथ……. प्लीज, हेलमेट लगा लीजिए पापा!  – यातायात जागरूकता और संचालन कार्यक्रम

यातायात जागरूकता और संचालन कार्यक्रम :- [ब्यूरो चीफ रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट] प्लीज, पापा हेलमेट लगा लीजिए। यह कहते हुए सयानी हो रही बेटी ने घर से बाहर बाइक निकाल रहे पापा के हाथों में हेलमेट थमा दिया। इतनी सी बात को पापा ने बखूबी समझ लिया। साथ में खड़ा बड़ा भाई भी जो पापा के साथ बाहर जा रहा था, उसने भी पहले से रखा हेलमेट हाथों में उठाकर सिर पर लगा लिया था। यह सब देख घर के भीतर से मम्मी भी खुश हो रही थी और पापा भी बेटी से हेलमेट लेने और लगाने से मना नहीं कर सके। उन्हें पता था कि केवल हेलमेट या सीट बेल्ट लगाना नियम ही नहीं बल्कि जीवन रक्षा के लिए अनिवार्य है।

बेटी के इस व्यवहार के चलते अब पापा, भाई ही नहीं बल्कि मम्मी और बहन भी हेलमेट लगाकर ही घर से बाहर निकलते हैं। तब तक साथ में खड़ा बेटे ने भी दूसरी बात रख दी कि जब कार से घर से बाहर निकलते हैं तो सीट बेल्ट जरूर लगाते हैं।

ऐसी ही बात सोनभद्र पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नेता जी सुभाष चंद्र बोस चौक पर प्रवक्ता आचार्य प्रमोद चौबे के निगरानी में आए शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को सोमवार को सब इंस्पेक्टर तीरथ लाल ने बताई। साथ में इन विद्यार्थियों को सिग्नल पर रेड से रुकने, एलो से चलने के लिए तैयार रहने और ग्रीन से चलने की बात बताई। इतना ही नहीं विद्यार्थियों को ट्रैफिक के नियमों को बताने के साथ ही नेता जी चौक पर खड़ा कर व्यवहारिक ज्ञान भी दिया गया। विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए नेता जी चौक पर लगे कैमरों की ओर इशारा करते हुए सब इंस्पेक्टर ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर लगे कैमरों से ही देखकर नियमों के उल्लंघन पर विधिक कार्रवाई या जुर्माना या दोनों किया जाता है। गति की नियत सीमा से अधिक और बाइक पर एक साथ दो से अधिक व्यक्तियों नहीं बैठाएं।

यातायात जागरूकता और संचालन के मौके पर शिक्षक मुन्ना लाल जायसवाल, हेड कांस्टेबिल अशोक कनौजिया, संतोष कुमार, चौरसिया, सुरेंद्र यादव सहित विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम की पूर्णता पर विद्यार्थियों में फल वितरित किया है।

बेटी विवाह शगुन योजना में सोनभद्र से दूसरी FRCT बिटिया पूजा गुप्ता की शादी मे 10 अप्रैल से होगा सहयोग,जिला कार्यकारिणी सोनभद्र ने किया भौतिक सत्यापन

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग