Home » Uncategorized » मिर्जापुर नगर पालिका में अव्यवस्था का बोलबाला: नगर अध्यक्ष पर जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा (नगर पालिकापरिषद मिर्जापुर)

मिर्जापुर नगर पालिका में अव्यवस्था का बोलबाला: नगर अध्यक्ष पर जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा (नगर पालिकापरिषद मिर्जापुर)

मिर्जापुर नगर पालिका में अव्यवस्था का बोलबाला: नगर पालिकापरिषद मिर्जापुर इन दिनों अव्यवस्था और लापरवाही के गंभीर आरोपों से घिरी हुई है। वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष पर नगर के 38 वार्डों की जनता और सभासदों ने प्रशासनिक कर्तव्यों में लापरवाही बरतने और जनहित के कार्यों को उपेक्षित करने का आरोप लगाया है। यह आक्रोश हाल ही में 9 अप्रैल 2025 को आयोजित कीबोर्ड बैठक में साफ तौर पर देखने को मिला, जहाँ भारी हंगामा हुआ। हालात इतने बिगड़ गए कि अधिशासी अधिकारी की सूझबूझ से ही मामला शांत कराया जा सका।

जनता और सभासदों की मानें तो नगर पालिका के वर्तमान अध्यक्ष सिर्फ औपचारिकता निभाने और फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं। नगर के महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे पेयजल संकट, साफ-सफाई, गलियों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, और टूटी सड़कों की मरम्मत जैसे कार्यों पर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। गर्मियों के इस तीव्र मौसम में जल संकट विकराल रूप ले चुका है और कई वार्डों में लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा।

Operation muskan in MP :- 24 घंटे में गुमशुदा बालिका को सकुशल ढूंढ निकाला: मोरवा पुलिस की तत्परता से परिजनों को मिली राहत (सिंगरौली, मध्यप्रदेश)

वार्ड की जनता का आरोप है कि सिर्फ सोशल मीडिया और प्रचार के लिए काम किया जा रहा है, जबकि ज़मीनी स्तर पर समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। नालियों की सफाई, टूटी गलियों की मरम्मत और प्रकाश व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं का हाल बेहाल है। जिससे स्पष्ट होता है कि नगर पालिका की कार्यप्रणाली में योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन नहीं हो रहा।

सभासद पं. अवनीश मिश्र, जो विंध्याचल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और विंध्य विकास परिषद से भी जुड़े हैं, उन्होंने यह मामला सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज की अदालत तक पहुंचाने की बात कही है। उनका कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार की ‘हर घर जल, हर घर नाली, सबके दरवाजे तक सड़क और रोशनी’ जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

पं. मिश्र ने कहा कि सरकार की नीतियां आमजन के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लागू की जाती हैं, लेकिन जब स्थानीय प्रशासन और प्रतिनिधि ही इसे गंभीरता से नहीं लें, तो जनता का विश्वास टूटता है। उन्होंने मांग की है कि नगर पालिका के कार्यों की उच्च स्तरीय जांच हो और जनहित के कार्यों में गति लाई जाए।

जनता की बढ़ती नाराजगी और वार्डों की बदहाल स्थिति को देखते हुए अब जरूरत है कि नगर पालिका प्रशासन सजग हो, पारदर्शी कार्यशैली अपनाए और जमीनी स्तर पर सुधार कार्यों की शुरुआत करे। नहीं तो आने वाले समय में यह जन असंतोष एक बड़ा आंदोलन का रूप भी ले सकता है।

Operation muskan in MP :- 24 घंटे में गुमशुदा बालिका को सकुशल ढूंढ निकाला: मोरवा पुलिस की तत्परता से परिजनों को मिली राहत (सिंगरौली, मध्यप्रदेश)
Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग