Fitkari For Skin: नैचुरल तरीके से पाए दमकता और साफ चेहरा फिटकरी यानी एलम (Alum) सिर्फ पानी को साफ करने या कटने पर खून रोकने के लिए ही नहीं, बल्कि स्किन केयर के लिए भी बेहद असरदार मानी जाती है। यह आपके किचन या बाथरूम में एक आम चीज हो सकती है, लेकिन इसके फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
अगर आप भी महंगे प्रोडक्ट्स से परेशान होकर कुछ घरेलू और असरदार उपाय ढूंढ़ रहे हैं, तो फिटकरी आपकी स्किन के लिए वरदान साबित हो सकती है। आइए जानते हैं चेहरे पर फिटकरी लगाने के फायदे और उसे सही तरीके से इस्तेमाल करने का तरीका।
1. डेड स्किन हटाने के लिए फिटकरी स्क्रब
चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी और प्रदूषण की परत धीरे-धीरे डेड स्किन में बदल जाती है। इससे त्वचा बेजान दिखने लगती है।
कैसे इस्तेमाल करें:
आधा चम्मच फिटकरी पाउडर लें
इसमें 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं
इस मिश्रण से चेहरे की हल्के हाथों से 2-3 मिनट मसाज करें
फिर सादे पानी से चेहरा धो लें
यह स्क्रब त्वचा की ऊपरी परत से गंदगी हटाकर उसे साफ और चमकदार बनाता है।
2. मुंहासों और पिंपल्स के लिए फिटकरी टोनर
फिटकरी में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन पर बैक्टीरिया को खत्म करके मुंहासों को दूर करने में मदद करते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें:
एक कप पानी में एक छोटा टुकड़ा फिटकरी डालें
5-10 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें
अब इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें
दिन में 1-2 बार इसे चेहरे पर स्प्रे करें
यह टोनर न केवल पिंपल्स कम करता है बल्कि स्किन पोर्स को भी टाइट करता है।
3. स्किन टाइटनिंग और झुर्रियों के लिए फिटकरी मास्क
बढ़ती उम्र के असर को कम करने में फिटकरी मददगार है। यह स्किन को टाइट करता है और फाइन लाइन्स को कम करता है।
कैसे इस्तेमाल करें:
फिटकरी पाउडर में थोड़ा सा शहद मिलाएं
इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं
15 मिनट के बाद धो लें
यह पैक स्किन को नेचुरली टाइट और यंग लुकिंग बनाता है।
यह भी पढ़ें – 👇
SKIN CARE TIPS : मीठी नीम आपके चेहरे को देगी निखार, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
Skin care tips :- स्किन को जवां रखेंगे ये कोलेजन रिच सुपरफूड्स, आज से ही डाइट में करें शामिल!
ध्यान देने योग्य बातें:
फिटकरी का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार से अधिक न करें
संवेदनशील त्वचा पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें
आंखों के आसपास फिटकरी का प्रयोग न करें
अगर आप नेचुरल तरीके से ग्लोइंग और हेल्दी स्किन चाहते हैं तो फिटकरी को अपनी स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करें। यह सस्ती, असरदार और केमिकल-फ्री रेमेडी आपकी त्वचा की खूबसूरती को निखारने में मदद कर सकती है ।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



