बड़ी खबर
Varanasi rape case :- 7 दिन… 18 साल की लड़की.. 23 लड़के  युवती की इज़्ज़त लूटने वाले 6 दरिंदे अरेस्ट, 17 की तलाश जारी.. मिर्जापुर नगर पालिका में अव्यवस्था का बोलबाला: नगर अध्यक्ष पर जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा (नगर पालिकापरिषद मिर्जापुर) Operation muskan in MP :- 24 घंटे में गुमशुदा बालिका को सकुशल ढूंढ निकाला: मोरवा पुलिस की तत्परता से परिजनों को मिली राहत (सिंगरौली, मध्यप्रदेश) Irfan Pathan :- कमेंट्री से हटाने पर इरफान पठान ने बीसीसीआई को दिया करारा जवाब Lucknow rape case :- 16 साल की लड़की को पिलाया शराब, फिर 4 घंटे तक कार के अंदर किया रेप, दर्दनाक मामला आया सामने सोनभद्र :- प्रेस क्लब डाला द्वारा पत्रकार हित में कार्य करने, क्लब के मजबूती पर हुई चर्चा

Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Unnao News:– उन्नाव में चोरों ने सेंध लगाकर की चोरी, 8 लोग हुए गिरफ्तार..

Unnao News:– उन्नाव में चोरों ने सेंध लगाकर की चोरी, 8 लोग हुए गिरफ्तार..

Unnao News:– उन्नाव जिले के असोहा कस्बे में स्थित शिवा ज्वैलर्स की दुकान में 25 सितंबर 2024 की रात सेंध लगाकर चोरी की घटना घटित हुई। इस घटना के संदर्भ में थाना असोहा पर मु0अ0सं0 191/24 धारा 331 (4)/305 बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। घटना के बाद यह पाया गया कि बीट क्षेत्र में नियुक्त आरक्षी अरविन्द कुंतल और आरक्षी संजू यादव ने गश्त और पेट्रोलिंग में सतर्कता नहीं दिखाई, जिससे उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और उदासीनता का दोषी ठहराया गया।

उक्त लापरवाही को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, उन्नाव ने तत्काल प्रभाव से इन दोनों आरक्षियों को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच प्रारंभ की गई है।

अरविन्द कुंतल तथा आरक्षी संजू यादव द्वारा अपने बीट क्षेत्र में सतर्कतापूर्वक गश्त/पैट्रोलिंग न कर अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवारी तथा उदासीनता बरती गई है। प्रकरण के संबन्ध में उपरोक्त कर्मचारीगण को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विभागीय जांच प्रारंभ की गई है।

Unnao News:– गाय को मां बताने वाली ने की गोवंश के साथ क्रूरता…

8 लोग पकड़े गए

1. चालक मोहन तिवारी पुत्र रामचन्द्र तिवारी निवासी सोहरयांवा थाना पयागपुर जनपद बहराइच 2
2. . हेल्पर मैनुद्दीन पुत्र गरीबे निवासी कैसरगंज थाना कैसरगंज जनपद बहराइच
3. सुशील कुमार पुत्र बच्चू शंकर निवासी ग्राम गड़ारी थाना अचलगंज उन्नाव
4. अरविन्द शुक्ला पुत्र श्याम औतार निवासी ग्राम गड़ारी थाना अचलगंज उन्नाव
5. अवधेश लोधी पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम बन्थर थाना अचलगंज जनपद उन्नाव
6. पवन यादव पुत्र बब्बू निवासी ग्राम बन्थर थाना अचलगंज जनपद उन्नाव
7. गंगाप्रसाद पुत्र स्व0 बद्रीप्रसाद निवासी पीपर खेड़ा थाना गंगाघाट उन्नाव
8. योगेश सिंह चौहान पुत्र स्व0 शिव प्रताप सिंह निवासी 10/184 आनन्द नगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट उन्नाव।

Andhra Pradesh:– शराब हुई सस्ती, आंध्र प्रदेश सरकार ने पेश की नई शराब पॉलिसी, मात्र 99 रुपये में मिलेगी बोतल..

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग