Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Unnao News:– गाय को मां बताने वाली ने की गोवंश के साथ क्रूरता…

Unnao News:– गाय को मां बताने वाली ने की गोवंश के साथ क्रूरता…

Unnao News:– उन्नाव, उत्तर प्रदेश में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां गोवंश के साथ क्रूरता का मामला प्रकाश में आया है।”इस घटना में नगर पंचायत के ठेकेदार, आर्यन ग्रुप के कर्मचारी गाय को खींचते और डंडे से पीटते हुए देखे गए हैं।

गाय को मां का दर्जा ऐसे देते है ?

“यह विडंबना है कि समाज में गाय को “मां” का दर्जा दिया जाता है, फिर भी कुछ लोग गोवंश के साथ इस तरह की हिंसक और अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं।”

इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए और ऐसे क्रूर कृत्यों को रोकने के लिए प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए।

योगी आदित्यनाथ ने कहा था…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा था की उनके सूबे में गोवंश के साथ क्रूरता से पेश आने वालों की जगह जेल में होगी। आज यह दृश्य देखकर मन विवश है सरकार से पूछने को।की इनकी जगह कहां होनी चाहिए। उम्मीद है इस पोस्ट के द्वारा हम लोगों को जागरूक कर पाए।

विश्व हिन्दू परिषद के गौ रक्षा विभाग की ओर से आयोजित गौ रक्षा अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में पहली ऐसी सरकार है, जिसने राज्य में अवैध बूचड़खानों को पूरी तरह से बंद कराया।

Maharashtra:– शर्मनाक! एक बेटे ने अपने ही मां को मारकर, लीवर किडनी में नमक लगाकर खाया

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “Unnao News:– गाय को मां बताने वाली ने की गोवंश के साथ क्रूरता…”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग