Maharashtra:– महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अपनी 63 वर्षीय मां की हत्या करके उसके अंगों का पकाकर खाने वाले दरिंदे सुनील कुचकोरवी की मौत की सजा को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरकरार रखा है। इस वहशी अपराधी ने अपनी मां के दिल, दिमाग, लिवर, किडनी को निकालकर तवे पर गरम करके नमक-मिर्च के साथ खाया था। क्यू
28 अगस्त, 2017 महाराष्ट्र के कोल्हापुर का माकडवाला वसाहत इलाका 35 साल का एक आदमी अपनी 63 वर्षीय मां से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। हर मां की तरह वो बुजुर्ग महिला भी उसे शराब पीने से इन्कार कर रही थी। ये बात बेटे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपनी ही मां की बेरहमी से मार डाला। इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने धारदार हथियार से अपनी मां के टुकड़े-टुकड़े करने शुरू कर दिए। उसके शरीर के अंदरूनी अंग खींच कर बाहर निकालने लगा।
लीवर किडनी को नमक लगाकर खाया
उसने पहले दिमाग निकाला, फिर चाकू से दिल निकाल लिया। इसके बाद एक-एक कर उसका लिवर, किडनी और आंत बाहर निकाल दिए। इसके बाद उसने जो किया, उसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाती है। उसने अपनी मां के दिल, दिमाग, लिवर, किडनी को तवे पर गरम करके नमक-मिर्च के साथ खाना शुरू कर दिया। विभत्स दृश्य देख पड़ोसियों का दिल दहल गया। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस पहुंची तो खून सने उसके मुंह देखकर दंग रह गई।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक




1 thought on “Maharashtra:– शर्मनाक! एक बेटे ने अपने ही मां को मारकर, लीवर किडनी में नमक लगाकर खाया…”