बड़ी खबर
Varanasi rape case :- 7 दिन… 18 साल की लड़की.. 23 लड़के  युवती की इज़्ज़त लूटने वाले 6 दरिंदे अरेस्ट, 17 की तलाश जारी.. मिर्जापुर नगर पालिका में अव्यवस्था का बोलबाला: नगर अध्यक्ष पर जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा (नगर पालिकापरिषद मिर्जापुर) Operation muskan in MP :- 24 घंटे में गुमशुदा बालिका को सकुशल ढूंढ निकाला: मोरवा पुलिस की तत्परता से परिजनों को मिली राहत (सिंगरौली, मध्यप्रदेश) Irfan Pathan :- कमेंट्री से हटाने पर इरफान पठान ने बीसीसीआई को दिया करारा जवाब Lucknow rape case :- 16 साल की लड़की को पिलाया शराब, फिर 4 घंटे तक कार के अंदर किया रेप, दर्दनाक मामला आया सामने सोनभद्र :- प्रेस क्लब डाला द्वारा पत्रकार हित में कार्य करने, क्लब के मजबूती पर हुई चर्चा

Home » स्वास्थ्य » COVID 19 update : फिर कोरोना के डरावने आंकड़े आने लगे सामने, पिछले 24 घंटे में 600 से ज्यादा नए मामले आए सामने…………..

COVID 19 update : फिर कोरोना के डरावने आंकड़े आने लगे सामने, पिछले 24 घंटे में 600 से ज्यादा नए मामले आए सामने…………..

COVID 19 update (नई दिल्ली) :- पूरे देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। नए वेरिएंट जेएन.1 (JN.1) के आने के बाद से ही कोविड-19 धीरे-धीरे लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। यह महामारी अधिक से अधिक लोगों में फैलती जा रही है और संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3742 हो गई है।

COVID 19 update

बात करें अगर देश में राज्यों की तो देश में सबसे ज्यादा कोरोना के केरल में 128 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही सरकार भी एक्टिव हो गई है। इसके बाद चर्चा होने लगी है कि क्या संक्रमण पर काबू पाने के लिए फिर से पाबंदी लगाई जाएंगी।

Read more :- Madan Mohan Malviya Jayanti : महान स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय का जन्मदिन आज, जानिए उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य…… 

24 घंटे में 600 से ज्यादा नए मामले आए सामने 

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले सामने आए हैं । जिसमें की ज्यादातर मामले कोविड-19 के जेएन.1 (Coronavirus JN.1) वेरिएंट के हैं। एक मरीज की मौत हो गई। महामारी फैलने के बाद से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल 4.5 करोड़ हो गई है।

केरल में सामने आए सबसे ज्यादा मामले

बात अगर पिछले 24 घंटे की करें तो रविवार को केरल में 128 मामले सामने आए हैं। इसके बाद कर्नाटक में 96 केस दर्ज किए गए हैं। केंद्र और राज्यों ने नए जेएन.1 कोविड वेरिएंट पर चिंता जताई है। इस नए वेरिएंट के मामले सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि सिंगापुर और इंग्लैंड जैसे अन्य देशों में भी पाए गए हैं। कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आ रहे हैं।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

फेसबुक पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Facebook

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग