Bihar news :- बंगाल की खाड़ी मे आए तूफ़ान के असर से नेपाल एवं भारत के बिहार तथा अन्य हिस्सों में हुई ।भारी बरसात के फलस्वरूप बागमती नदी में इस बरसाती मौसम में पहली बार उफान आया । अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण और क्षोभ का विषय है की शिवहर एवं सीतामढ़ी जिले में बागमती नदी के तटबंध विभिन्न स्थानों पर धाराशाही हो गए और गांव के गांव जलमग्न हो कर बाढ़ की त्रासदी झेलने को मजबूर हैं ।
पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने इस त्रासदी से ग्रसित समस्त जन साधारण के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से बाढ़ प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है।
Bihar news :- लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास के प्रदेश महासचिव रंजन सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा – Suryodaya samachar
यथार्थ तो यह भी है की बेलसंड प्रखण्ड में मधकौल और सौली के समक्ष बांध पहले टूट जाने से पानी का दबाव कम हो गया अन्यथा शिवहर जिले में तरियानी छपरा के अलावा और भी कई स्थानों पर रिसाव हो रहा था, सिर्फ तरियानी छपरा में बांध टूटा।
उन्होंने बताया कि राज्य के सिंचाई विभाग के बागमती प्रमंडल का कृत्य का नमूना सबके समक्ष है । राज्य सरकार से आग्रह किया है कि की इस कृत्य की जवाबदेही तय कर करवाई अवश्य करें अन्यथा भविष्य में भी इस जिल्लत और बदनामी से निजात नहीं मिलेगा ।
पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने बताया है कि बाढ़ की त्रासदी को बाढ़ आए क्षेत्रों में अब झेलना अवश्यंभावी है । हजारों एकड़ भूमि की खड़ी फसल के नष्ट होने के साथ साथ ढेर सारे घरों का अनाज भी इस विभिषिका का भेंट चढ़ गए हैं। आखिर इसका जिम्मेवार कौन..?

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक




1 thought on “Bihar news :- बाढ़ प्रभावितों के प्रति संवेदना – पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा”