Home » राजनीति » Baba Siddiqui News :- बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी के कत्ल की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर लिखा- सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे लेकिन…

Baba Siddiqui News :- बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी के कत्ल की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर लिखा- सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे लेकिन…

Baba Siddiqui News :- सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड़ आने के साथ कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है, जिससे मामले की गंभीरता और पेचीदगियां बढ़ गई हैं। खास बात यह है कि गैंग के एक सदस्य द्वारा किए गए फेसबुक पोस्ट के वायरल होने से यह मामला और सुर्खियों में आ गया है। इस पोस्ट में हत्याकांड की जिम्मेदारी स्वीकार की गई है, जिससे जांच एजेंसियों के सामने चुनौती और बढ़ गई है। अब जांच में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की संलिप्तता और हत्या के पीछे के कारणों को खंगालने का काम तेज हो गया है।

इस नए फेसबुक पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक बार फिर सुर्खियों में आकर अपनी तरफ से सफाई दी है। पोस्ट में उन्होंने दावा किया है कि उनका सलमान खान से कोई निजी युद्ध नहीं था, बल्कि हत्या का कारण सिद्दीकी का कथित रूप से दाऊद इब्राहिम से जुड़ाव था। यह बयान इस मामले में नया मोड़ ला सकता है, खासकर जब गैंग ने इसे “मित्रता का धर्म” बताकर हत्या को सही ठहराने की कोशिश की है।

पोस्ट की भाषा धार्मिक और राष्ट्रवादी प्रतीकों से भरी हुई है, जैसे “ओम् जय श्री राम, जय भारत,” जो यह दर्शाता है कि गैंग ने अपने कर्मों को किसी बड़ी नैतिकता या मित्रता के कर्तव्य के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की है। हालांकि, मुंबई पुलिस ने अभी तक इस पोस्ट की पुष्टि नहीं की है और जांच की बात कही है।यह पूरा घटनाक्रम अब और अधिक गंभीर होता जा रहा है, खासकर जब देश के दो बड़े आपराधिक गुटों—दाऊद इब्राहिम और लॉरेंस बिश्नोई गैंग—का नाम इस मामले से जुड़ गया है।

मुंबई पुलिस करेगी पोस्ट के सत्यता की जांच

मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के फेसबुक पोस्ट की सत्यता की जांच करने का निर्णय लिया है, जिसमें गैंग ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है और सलमान खान को धमकी दी है। इस पोस्ट को ‘शुबू लोंकर महाराष्ट्र’ नाम के एक अकाउंट से साझा किया गया है, लेकिन पुलिस अभी यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि यह पोस्ट असली है या फर्जी। फिलहाल, मामले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटोर्शन सेल द्वारा की जा रही है।

सलमान को मिली धमकी

इस पोस्ट में बिश्नोई गैंग ने सलमान खान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके भाई लॉरेंस बिश्नोई को नुकसान पहुंचाया। गैंग ने कहा कि उनका सलमान खान से कोई युद्ध नहीं था, लेकिन अब बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे उनका उद्देश्य सिद्दीकी के दाऊद इब्राहिम से जुड़ाव को उजागर करना था। पोस्ट में अनुज थापन का भी उल्लेख है, जो सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के बाद पुलिस कस्टडी में मारा गया था। गैंग ने थापन की मौत को भी अपना बदला बताया है।

पुलिस इस पोस्ट की जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि यह गैंग की ओर से किया गया वास्तविक दावा है या किसी ने इसे भ्रामक तरीके से पोस्ट किया है।गैंग के सदस्य ने पोस्ट किया, “हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हम ने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम जय भारत, सलाम शहीदां नू’।

तीन शूटरों की हुई पहचान

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने अब तक तीन शूटरों की पहचान की है और मास्टरमाइंड की तलाश में लगी हुई है। हालांकि, गैंग का दावा है कि बाबा सिद्दीकी का कथित “शराफत” एक भ्रम से अधिक कुछ नहीं था, और उनका पास्ट में दाऊद इब्रहिम के साथ मकोका एक्ट में शामिल होने का भी गवाह है।

बिश्नोई गैंग का यह भी दावा है कि जो कोई भी सलमान खान और दाऊद के गिरोह की मदद करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। उसका यह बयान पुलिस के सामने नई चुनौतियाँ पेश करता है, क्योंकि गैंग ने चेतावनी दी है कि यदि कोई उनके “भाई” को नुकसान पहुंचाएगा तो वे अपनी प्रतिक्रिया जरूर देंगे।यह मामला अब राजनीतिक और बॉलीवुड जगत से जुड़ गया है, उसकी वजह सिद्दीकी के कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम और अनुज थापन के साथ नजदीकी के आरोप हैं। यह देखना रोचक होगा कि पुलिस इस मामले को कैसे सुलझाती है, खासकर जब गैंग की सोशल मीडिया पर सक्रियता और सलमान खान के फिल्मी कनेक्शन का मामला सामने आ रहा है।

Baba Siddiqui murdered :- बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने पोस्टमार्टम की अनुमति देने से किया इनकार, सामने आई वजह

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग