Mirzapur News : थाना पड़री, जनपद मिर्जापुर पर दिनांक 05.09.2024 को वादी बबलू बिन्द पुत्र स्व. होरीलाल बिन्द निवासी सिन्धौरा, थाना पड़री, जनपद मिर्जापुर द्वारा अपनी पत्नी संगीता देवी की गुमशुदगी के संबंध में तहरीर दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पड़री पर गुमशुदगी का मामला पंजीकृत कर जांच प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर, ‘अभिनंदन’ द्वारा उक्त गुमशुदा की तलाश और बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री को निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के अनुपालन में थाना पड़री पुलिस द्वारा गुमशुदगी की जांच-पड़ताल की गई, जिससे यह तथ्य सामने आया कि पति बबलू बिन्द ने अपनी पत्नी संगीता देवी की हत्या कर शव को सिन्धौरा पहाड़ी पर पत्थरों से ढक कर छिपा दिया था।
थाना पड़री पुलिस द्वारा आरोपी बबलू की निशानदेही पर सिन्धौरा पहाड़ी से साक्ष्य मिटाने के इरादे से छुपाए गए महिला के शव तथा अभियुक्त के घर से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल (लोहे की पंजी और लकड़ी का डंडा) बरामद किया गया। इस संबंध में थाना पड़री पर दिनांक 09.09.2024 को मु.अ.सं. 162/2024 धारा 103(1), 238(क) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत कर अभियुक्त बबलू बिन्द को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी और आलाकत्ल की बरामदगी के संबंध में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।
विवरण पूछताछ —
गिरफ्तार अभियुक्त बबलू अपनी पत्नी पर शंका करता था, जिसके कारण दोनों के बीच आये दिन विवाद होता रहता था। दिनांक 01.09.2024 को बबलू ने अपनी पत्नी की पंजी और डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के इरादे से शव को सिन्धौरा पहाड़ी पर पानी भरे एक गड्ढे में पत्थरों से ढक दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता —
नाम: बबलू बिन्द पुत्र स्व. होरी लाल बिन्द
पता: ग्राम सिन्धौरा, थाना पड़री, जनपद मीरजापुर
उम्र: करीब 45 वर्ष
पंजीकृत अभियोग —
case no. 162/2024 धारा 103(1), 238 बीएनएस, थाना पड़री, जनपद मिर्जापुर
विवरण बरामदगी —
घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल: एक अदद लोहे की पंजी (गिट्टी फैलाने वाली) और एक अदद लकड़ी का डंडा,मृतका के कपड़े।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —
स्थान: सिन्धौरा पहाड़ी के पास
दिनांक: 09.09.2024
समय: 16:35 बजे
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह और पुलिस टीम, थाना पड़री, जनपद मिर्जापुर।
वरिष्ठ पत्रकार तारा त्रिपाठी मिर्जापुर.
यह भी पढ़ें: –⬇️
Gazipur news :- योगीराज में अवैध अतिक्रमण पर चला केंद्र सरकार का बुलडोजर, रेलवे जमीन पर हटाया गयाअवैध अतिक्रमण…
Radha Ashtami 2024: राधा अष्टमी पर क्या लगाए राधा कृष्ण को भोग , राधा जी को कैसे करें खुश…

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



