बड़ी खबर
Varanasi rape case :- 7 दिन… 18 साल की लड़की.. 23 लड़के  युवती की इज़्ज़त लूटने वाले 6 दरिंदे अरेस्ट, 17 की तलाश जारी.. मिर्जापुर नगर पालिका में अव्यवस्था का बोलबाला: नगर अध्यक्ष पर जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा (नगर पालिकापरिषद मिर्जापुर) Operation muskan in MP :- 24 घंटे में गुमशुदा बालिका को सकुशल ढूंढ निकाला: मोरवा पुलिस की तत्परता से परिजनों को मिली राहत (सिंगरौली, मध्यप्रदेश) Irfan Pathan :- कमेंट्री से हटाने पर इरफान पठान ने बीसीसीआई को दिया करारा जवाब Lucknow rape case :- 16 साल की लड़की को पिलाया शराब, फिर 4 घंटे तक कार के अंदर किया रेप, दर्दनाक मामला आया सामने सोनभद्र :- प्रेस क्लब डाला द्वारा पत्रकार हित में कार्य करने, क्लब के मजबूती पर हुई चर्चा

Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » Varanasi news :- मिशन शक्ति अभियान के तहत बाल कार्निवाल के चौथे दिन बाल देख रेख संस्थाओं में आयोजित हुई पेंटिंग प्रतियोगिता

Varanasi news :- मिशन शक्ति अभियान के तहत बाल कार्निवाल के चौथे दिन बाल देख रेख संस्थाओं में आयोजित हुई पेंटिंग प्रतियोगिता

Varanasi news :- [रिपोर्टर सुजीत सिंह] मिशन शक्ति अभियान के तहत बाल कार्निवाल के चौथे दिन बाल देख रेख संस्थाओं में आयोजित हुए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत राजकीय बाल गृह( बालक)/राजकीय बालिका गृह ,राजकीय पश्चात्वर्ती देखरेख संगठन महिला एवं राजकीय संप्रेषण गृह( किशोर ) तथा स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा में धूमधाम से बाल कार्निवाल महोत्सव का आयोजन किया गया।

Varanasi news

जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम मे एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पांडेय के मार्गदर्शन में जनपद में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस 5 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालक/ बालिकाओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 10.11.2024 से 14.11.2024 तक सभी राजकीय एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा संचालित बालगृह (बालक) / शिशु गृह ,बालिका गृह ,संप्रेषण गृह एवं राजकीय पश्चात्वर्ती देखरेख संगठन महिला में बाल कार्निवाल महोत्सव का आयोजन किया गया जा रहा है।

बाल कार्निवाल के चौथे दिन आज राजकीय बाल गृह बालक/संप्रेक्षण गृह ,राजकीय बालिका गृह ,आफ्टर केयर होम रामनगर में पेंटिंग /ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजकीय बाल गृह बालक में मुख्य अतिथि डॉक्टर अतुल कुमार मौर्य बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी तथा डॉक्टर साधना अग्रवाल असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा बच्चो का उत्साह वर्धन किया गया था उन्हें गिफ्ट वितरित किए गए। सभी बच्चों ने अपनी भावनाओं को चित्रकला के माध्यम से कागज के कैनवास पर बखूबी उतारा जिसके प्रशंसा किए बगैर अतिथि भी अपने को नहीं रोक सकें।

Varanasi news

राजकीय बालिका गृह तथा राजकीय पश्चात्वर्ती देखरेख संगठन ( महिला ) रामनगर में बाल कार्निवाल का आयोजन धूमधाम से किया गया

बाल कार्निवाल में आज दिनांक 13.11.2024 पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ .अखिलेश कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति वाराणसी तथा निरुपमा सिंह संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह की उपस्थिति रही। संस्था की बालिकाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छता अभियान की थीम पर अपनी भावनाओं को रंग दिया।


यह भी पढ़ें :- Varanasi news :- लालपुर में लैण्डमार्क टावर-3 के पीछे आरक्षित भूमि पर वाराणसी विकास प्राधिकरण बनायेगा G+4 तल का कम्युनिटी सेन्टर एवं लाइब्रेरी


प्रथम स्थान दुर्गा ,द्वितीय स्थान सोनिया तथा तृतीय स्थान पर अनुष्का रहीं। अच्छा प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर सभी केयर टेकर ,सुपरवाइजर ,काउंसलर , सुरक्षा कर्मी के साथ संस्था की सभी बालिकाएं उपस्थित रही।

Varanasi news

राजकीय संप्रेषणगृह( किशोर) रामनगर में भी बाल कार्निवाल का आयोजन धूमधाम से किया गया

बाल कार्निवाल में आज दिनांक 13.11.2024 को संस्था में बालको द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में बेहतरीन चित्र बनाए गए । अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सभी केयर टेकर, सुरक्षा कर्मी के साथ सभी विधि विवादित किशोर संस्था में उपस्थित रहे।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग