Varanasi News :- मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत राजकीय बाल गृह( बालक)/राजकीय बालिका गृह ,राजकीय पश्चात्वर्ती देखरेख संगठन महिला एवं राजकीय संप्रेषण गृह( किशोर ) तथा स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा में धूमधाम से बाल कार्निवाल महोत्सव का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम मे एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधाकर शरण पांडेय के मार्गदर्शन में जनपद में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस 5 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालक/ बालिकाओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 10.11.2024 से14.11.2024 तक सभी राजकीय एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा संचालित बालगृह (बालक) / शिशु गृह ,बालिका गृह ,संप्रेषण गृह एवं राजकीय पश्चात्वर्ती देखरेख संगठन महिला में बाल कार्निवाल महोत्सव का आयोजन किया गया जा रहा है ।बाल कार्निवाल के तीसरे दिन आज राजकीय बाल गृह बालक रामनगर में डांस,गायन कार्यक्रम का शुभारंभ किया किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर पुरस्कार देकर बच्चो को प्रोत्साहित किया गया ।इस अवसर पर संस्था के समस्त कर्मचारी तथा सभी बालक उपस्थित रहे।
राजकीय बालिका गृह तथा राजकीय पश्चात्वर्ती देखरेख संगठन ( महिला ) रामनगर में बाल कार्निवाल का आयोजन धूमधाम से किया गया
बाल कार्निवाल में आज दिनांक 12.11.2024 को डांस तथा गायन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामनगर की पार्षद श्रीमती मोनिका यादव तथा विशिष्ट अतिथि MGEL फाउंडेशन से इब्राहिम जी द्वारा किया गया । संस्था की बालिकाओं के गीत ,संगीत तथा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसने अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अच्छा प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर सभी केयर टेकर ,सुपरवाइजर ,
काउंसलर , सुरक्षा कर्मी के साथ संस्था की सभी बालिकाएं उपस्थित रही।
राजकीय संप्रेषणगृह( किशोर) रामनगर में भी बाल कार्निवाल का आयोजन धूमधाम से किया गया
बाल कार्निवाल में आज दिनांक 12.11.2024 को मुख्य अतिथि रामनगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति श्री सिद्धू जी उपस्थित रहे।संस्था में आवासित किशोरों द्वारा तबले तथा हारमोनियम पर गीत ,मन की तरंग मार लो बस हो गया भजन ,आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन प्रस्तुत किया जिसने अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया इसके अतिरिक्त नृत्य ,संगीत की शानदार प्रस्तुति दी गई। अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सभी केयर टेकर, सुरक्षा कर्मी के साथ सभी विधि विवादित किशोर संस्था में उपस्थित रहे।
Varanasi news :- ओम साईं होमियो हास्पिटल एंड रिसर्चसेंटर का साधु महात्माओं द्वारा हुआ भव्य उद्घाटन

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



