Unnao news :- डी.वी.डी.टी इंटर कॉलेज में आज 14 नवंबर 2024 को बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिंह और शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई, जिससे पूरे कार्यक्रम में हर्ष और उल्लास का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिंह ने विद्यालय के संस्थापक की मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर किया। इसके बाद छात्रों ने विभिन्न खेल, कला और शैक्षिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों का सहयोग और उत्साह देखने लायक था।
यह भी पढ़ें :- सोनभद्र में खेलकूद और रचनात्मक गतिविधियों में बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी
प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सामूहिक भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सभी प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के लिए सराहा गया और कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



