Home » उत्तर प्रदेश » सोनभद्र » Sonbhadra :- एकजुट होकर और अनवरत संघर्ष करने से ही अति पिछड़ा समाज को मिलेगा आरक्षण :- प्रेमचंद बिंद

Sonbhadra :- एकजुट होकर और अनवरत संघर्ष करने से ही अति पिछड़ा समाज को मिलेगा आरक्षण :- प्रेमचंद बिंद

Sonbhadra :- [ब्यूरो चीफ रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट] प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के तत्वावधान में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम चंद बिंद द्वारा अति पिछड़ा आरक्षण रथयात्रा गुरुवार को सोनभद्र के विभिन्न गांवों हिंदुआरी ,रावटर्सगंज, चुर्क, चतरा,  रामगढ़, करवनिया, चंद्रपुरवा वैरियर, बेलखुरी चिताम्बरपुर, बरौना मोड़ आदि होते हुए चंदौली जिले में प्रवेश कर गया। इस मौके पर जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं भी की गई। जिसमें उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उक्त यात्रा का संचालन कर रहे प्रेम चंद बिंद ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग को प्रस्तावित आरक्षण न मिलने से इनका वास्तविक जीवन स्तर ऊपर नहीं उठ पा रहा है। उन्होंने कहा कि आरक्षण दिलाने के नाम पर इस वर्ग को अबतक सिर्फ गुमराह ही किया जा रहा है।

Mirzapur news :- मां अष्टभुजा और मां काली खोह मंदिर के अधिकार को लेकर गांव में आक्रोश, आंदोलन की तैयारी

बिंद ने कहा कि जब तक समाज एक जूट और एक मंच पर आकर आरक्षण की लड़ाई नहीं लडे़गा तब तक हमें हमारा संवैधानिक अधिकार कोई नहीं देने वाला है।सब भोली भाली समाज का शोषण कर रहे हैं। इस लिए जागिए और लोगों को जागरूक करिए। और ऐसे लोगों से सावधान भी रहे जो समाज को गुमराह कर अपनी-अपनी दुकानदारी कर रहे हैं। इस मौके पर प्रगति शील मानव समाज पार्टी सोनभद्र के जिला अध्यक्ष बिजली प्रसाद निषाद, शिवशंकर साहनी, बच्चा लाल यादव,विजय भारती, महेंद्र कुमार बिंद, श्याम देव विश्वकर्मा, तपश्या बिंद, सुशील मौर्या, सुभाष मौर्या, रंजीत बियर, बृजेश प्रजापति एवं शिव कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

IPL 2025 :- चिन्नास्वामी स्टेडियम में केएल राहुल ने गाड़ा बैट, बनाया सबसे अलग रिकॉर्ड
Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग