बड़ी खबर
Varanasi rape case :- 7 दिन… 18 साल की लड़की.. 23 लड़के  युवती की इज़्ज़त लूटने वाले 6 दरिंदे अरेस्ट, 17 की तलाश जारी.. मिर्जापुर नगर पालिका में अव्यवस्था का बोलबाला: नगर अध्यक्ष पर जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा (नगर पालिकापरिषद मिर्जापुर) Operation muskan in MP :- 24 घंटे में गुमशुदा बालिका को सकुशल ढूंढ निकाला: मोरवा पुलिस की तत्परता से परिजनों को मिली राहत (सिंगरौली, मध्यप्रदेश) Irfan Pathan :- कमेंट्री से हटाने पर इरफान पठान ने बीसीसीआई को दिया करारा जवाब Lucknow rape case :- 16 साल की लड़की को पिलाया शराब, फिर 4 घंटे तक कार के अंदर किया रेप, दर्दनाक मामला आया सामने सोनभद्र :- प्रेस क्लब डाला द्वारा पत्रकार हित में कार्य करने, क्लब के मजबूती पर हुई चर्चा

Home » उत्तर प्रदेश » सोनभद्र » Sonbhadra news :- सोनभद्र में अधिक बारिश और जल भराव के कारण आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, BSA ने दी जानकारी

Sonbhadra news :- सोनभद्र में अधिक बारिश और जल भराव के कारण आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, BSA ने दी जानकारी

Sonbhadra news (रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र) :- सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार अत्यधिक बारिश और जल भराव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और छात्रहित को प्राथमिकता दी गई है। इसी के क्रम में, आज दिनांक 18 सितंबर 2024 को कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी परिषदीय, राजकीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, और समस्त बोर्ड के अंग्रेजी/हिंदी माध्यम के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

Sonbhadra news :- सोनभद्र में हुई मूसलाधार वर्षा, जनजीवन अस्त व्यस्त नदियां उफान पर, सैकड़ों गांव में नहीं रही बिजली

बीएसए ने दी जानकारी

उक्त सूचना की पुष्टि बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) सोनभद्र, मुकुल आनंद पाण्डेय द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि अत्यधिक बारिश और जल भराव की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

“अत्यधिक बारिश” से तात्पर्य उस स्थिति से है जब सामान्य से अधिक मात्रा में वर्षा होती है, जिससे दैनिक जीवन और गतिविधियों में बाधा उत्पन्न होती है। यह बारिश इतनी होती है कि इसका पानी सामान्य रूप से बह नहीं पाता और जगह-जगह जमा हो जाता है, जिसे “जल भराव” कहा जाता है। जल भराव तब होता है जब निचले इलाकों में पानी ठहर जाता है, जिससे सड़कों, गलियों और अन्य क्षेत्रों में पानी का जमाव हो जाता है, जो परिवहन और अन्य गतिविधियों को प्रभावित करता है।

अत्यधिक बारिश और जल भराव से यातायात, स्कूलों और अन्य सार्वजनिक सेवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे अक्सर सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता है।

सुरक्षा एवं छात्रहित

“सुरक्षा एवं छात्रहित” का अर्थ है छात्रों की भलाई और सुरक्षा को प्राथमिकता देना। इसमें यह सुनिश्चित करना शामिल है कि छात्रों को किसी भी तरह के जोखिम, जैसे कि अत्यधिक बारिश, जल भराव, या अन्य खतरनाक परिस्थितियों से बचाया जाए।

जब अत्यधिक बारिश या अन्य आपातकालीन स्थिति होती है, तो स्कूल प्रशासन और अधिकारियों का कर्तव्य है कि वे छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखें। छात्रहित का मतलब है कि जो भी निर्णय लिया जाए, वह छात्रों की शारीरिक, मानसिक, और शैक्षिक भलाई को ध्यान में रखते हुए हो।

इसलिए, अत्यधिक बारिश और जल भराव जैसी स्थितियों में स्कूलों में अवकाश घोषित करना एक ऐसा कदम है जो छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें किसी भी संभावित खतरे से बचाने के उद्देश्य से लिया जाता है।

यह भी पढ़ें :- ⬇️

Sonbhadra news :- सोनभद्र में हुई मूसलाधार वर्षा, जनजीवन अस्त व्यस्त नदियां उफान पर, सैकड़ों गांव में नहीं रही बिजली

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग