Home » शिक्षा » NEET UG 2025 :- पेन और पेपर मोड में एक दिन और एक शिफ्ट में होगी परीक्षा, जानें पूरी जानकारी

NEET UG 2025 :- पेन और पेपर मोड में एक दिन और एक शिफ्ट में होगी परीक्षा, जानें पूरी जानकारी

NEET UG 2025 :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) को एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही परीक्षा के मोड को लेकर भी अंतिम फैसला आ गया है।

इस बार NEET UG परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

NEET UG 2025 एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में पेन और पेपर मोड (OMR आधारित) में आयोजित की जाएगी।
pic.twitter.com/H1DYTgSGqI
— नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (@NTA_Exams) 16 जनवरी, 2025

बीएससी नर्सिंग के लिए नीट अनिवार्य

2025-26 से शुरू होने वाले इस टेस्ट के तहत, सशस्त्र बलों के मेडिकल अस्पतालों में बीएससी नर्सिंग के उम्मीदवारों के लिए NEET परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा। यह फैसला राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के दिशा-निर्देशों के अनुसार लिया गया है।

यह निर्णय तब लिया गया है, जब शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वे अभी यह तय कर रहे हैं कि NEET UG 2025 पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में।

Inside story of attack :- पहले तैमूर-जेह के रूम में घुसा हमलावर, मांगे 1 करोड़: सैफ अली खान पर हमले से पहले की पूरी कहानी

नीट का प्रशासनिक मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था, “NEET का प्रशासनिक मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय है, और हम इस पर उनके साथ चर्चा कर रहे हैं कि परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में होनी चाहिए या ऑनलाइन। स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ हमने दो बार इस पर विचार-विमर्श किया है। परीक्षा आयोजित करने का जो भी तरीका सबसे उपयुक्त होगा, एनटीए उसे लागू करने के लिए तैयार है।”

इन कोर्सेस के लिए नीट यूजी आवश्यक

अब यह स्पष्ट हो गया है कि परीक्षा पेन और पेपर प्रारूप में ही आयोजित होगी। एनटीए ने यह भी घोषणा की है कि यह परीक्षा भारतीय चिकित्सा पद्धति के बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस पाठ्यक्रमों के साथ-साथ राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए भी लागू होगी।

IITian Baba :- कनाडा में नौकरी, करोड़ों का पैकेज… फिर सब कुछ छोड़कर बने संन्यासी: IITian बाबा अभय सिंह की प्रेरक कहानी

NEET UG 2025: पंजीकरण कब होगा शुरू?

परीक्षा के ऑनलाइन पंजीकरण की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है। परीक्षा का सिलेबस कक्षा 11वीं और 12वीं की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित होगा और इसे 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। एनएमसी ने NEET UG 2025 के सिलेबस में बदलाव किया है। विस्तृत सिलेबस एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org और एनटीए के पोर्टल nta.ac.in पर उपलब्ध है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग