बड़ी खबर
Varanasi rape case :- 7 दिन… 18 साल की लड़की.. 23 लड़के  युवती की इज़्ज़त लूटने वाले 6 दरिंदे अरेस्ट, 17 की तलाश जारी.. मिर्जापुर नगर पालिका में अव्यवस्था का बोलबाला: नगर अध्यक्ष पर जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा (नगर पालिकापरिषद मिर्जापुर) Operation muskan in MP :- 24 घंटे में गुमशुदा बालिका को सकुशल ढूंढ निकाला: मोरवा पुलिस की तत्परता से परिजनों को मिली राहत (सिंगरौली, मध्यप्रदेश) Irfan Pathan :- कमेंट्री से हटाने पर इरफान पठान ने बीसीसीआई को दिया करारा जवाब Lucknow rape case :- 16 साल की लड़की को पिलाया शराब, फिर 4 घंटे तक कार के अंदर किया रेप, दर्दनाक मामला आया सामने सोनभद्र :- प्रेस क्लब डाला द्वारा पत्रकार हित में कार्य करने, क्लब के मजबूती पर हुई चर्चा

Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- सड़क पार करते समय सब्जी विक्रेता की दर्दनाक मौत

Mirzapur news :- सड़क पार करते समय सब्जी विक्रेता की दर्दनाक मौत

Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर स्थित भटेवरा गांव के सामने एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें सब्जी विक्रेता पप्पू सोनकर की तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना सोमवार शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, थानाक्षेत्र के विजयपुर और दीनूपुर गांव के निवासी पप्पू सोनकर हर सोमवार की तरह भटेवरा बाजार में सब्जी बेचने आए थे। शाम को बाजार समाप्त होने के बाद वे सड़क पार कर रहे थे, तभी मीरजापुर की ओर से तेज गति से आ रही एक बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) विजयपुर ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा पप्पू को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Chunar fort :- अब हेरिटेज पर्यटन इकाई के रूप में विकसित होगा चुनार का ऐतिहासिक दुर्ग

पप्पू सोनकर अपने पीछे दो पुत्र और चार पुत्रियां छोड़ गए हैं। परिवार का भरण-पोषण सब्जी बेचकर ही करते थे, और उनकी असमय मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर है।

भटेवरा गांव में हर सोमवार को सड़क के दोनों किनारों पर सब्जी का बाजार लगता है, जिसमें भारी भीड़ उमड़ती है। स्थानीय लोग बताते हैं कि बाजार के दिन अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं किए हैं। इस बड़ी दुर्घटना के बाद भी बाजार के दिनों में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।

पप्पू सोनकर की मौत की खबर से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में भी शोक की लहर है। स्थानीय लोग अब प्रशासन से इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग