Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज विसुनदरपुर में साक्षरता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Mirzapur news :- आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज विसुनदरपुर में साक्षरता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] आज शासन के मंशानुरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व महिला कल्याण विभाग मीरजापुर के संयुक्त तत्वावधान में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज विसुनदरपुर में हुआ। साथ ही वन स्टाफ सेंटर व राजकीय दत्तक ग्रहण इकाई का निरीक्षण भी किया गया। वहां पर उपस्थित कर्मचारियों के कार्य के प्रति संतोष व्यक्त किया गया वह सभी को नव वर्ष में अपने कार्यों और उत्तरदायित्व का उचित निर्वहन करने के मार्गदर्शन प्रदान किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता डालसा सचिव विनय आर्या जी के द्वारा किया गया ।

Mirzapur news :- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता शिविर किया गया आयोजित

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम कालेज के प्राचार्य विनय कुमार त्रिपाठी द्वारा सभी का नव वर्ष 2025 का हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए डालसा सचिव श्री विनय आर्या महोदय को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रही वन स्टाप सेंटर की केंद्र प्रबंधक श्रीमती पूजा मौर्या द्वारा कार्यक्रम शिविर आयोजन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया की बालिका व महिला हिंसा पर रोकथाम हेतु विधिक साक्षरता व जागरूकता लाना है जिससे की महिलाएं बालिकाएं अधिक से अधिक लाभान्वित हो ।

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। केंद्र प्रबंधक द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य,सपोसरशीप योजना, वन स्टाप सेंटर द्वारा पांच संदर्भित सेवाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। किशोरियों के स्वास्थ्य महावारी प्रबंधन वी सेनेटरी पैड की जानकारी दी गई और उसके उचित उचित निदान हेतु विद्यालय के प्राचार्य महोदय से भी आकस्मिक रूप से विद्यालय में सेनेटरी पैड व डिस्पोजल की व्यवस्था हेतु एक महिला अध्यापिका को नोडल बनाए जाने हेतु नामित करने का अनुरोध किया गया।

Read this news also :- 🖋️🖋️

Bihar politics :- राज्यपाल से मिलने के बाद सरकार बनाने को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, देखें Vedio

डालसा द्वारा शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत कक्षा एक से आठ तक निःशुल्क शिक्षा प्रावधान में आर्थिक सहयोग पर जानकारी देते हुए बच्चों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर अपनी पहचान बनाने पर बल दिया गया जब समाज में बालिका पढ़-लिख कर आत्म निर्भर बनेगी तो दहेज जैसे अभिशाप से स्वत मुक्ति मिल जायेगी। इसी क्रम में विषेश किशोर पुलिस ईकाई व AHTU प्रभारी से रामपाल द्वारा ईकाई के कार्य संचालन प्रकिया सहित चाइल्ड लाइन 1098 सेवा से अवगत कराये । कार्यक्रम दौरान छात्र -छात्राओ अपने मन में उठ रहे विभिन्न जिज्ञासा से माननीय महोदय को अवगत कराया गया जैसे कि जमीनी विवाद में इतनी लंबी प्रक्रिया क्यों होती है पुलिस प्रशासन में देर से सुनवाई क्यों होती है एवं हमें यहां तक पहुंचाने के लिए क्या करना चाहिए जिसका उत्तर मा0 जज महोदय द्वारा दिया गया । 

राधिका सिंह के द्वारा बालक बालिकाओं को प्रेम प्रसंग बाल विवाह है आदि मुद्दों पर जानकारी दी गई वह अपने माता-पिता से सभी बातें खुलकर बताने के लिए कहा गया कालेज के सभी अध्यापक, अध्यापिका छात्र -छात्राए उपस्थित रहे।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग