Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- “मीरजापुर में मकान कब्जे को लेकर विवाद, मारपीट में आठ घायल, महिला की हालत गंभीर”

Mirzapur news :- “मीरजापुर में मकान कब्जे को लेकर विवाद, मारपीट में आठ घायल, महिला की हालत गंभीर”

Mirzapur news :- [रिपोर्टर तारा त्रिपाठी] मीरजापुर जिले के अदलहाट क्षेत्र के बैकुंठपुर ग्राम में मंगलवार को मकान कब्जा को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना सामने आई, जिसमें दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक महिला को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घटना उस समय हुई जब खरीदार पक्ष मकान खाली कराने के लिए मौके पर पहुंचा, जिससे दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया और फिर हिंसक झड़प हो गई।

मकान रजिस्ट्री को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा था। करीब डेढ़ वर्ष पहले मकान का सौदा तीन भाइयों से हुआ था, लेकिन रजिस्ट्री के बाद भी मकान खाली नहीं किया गया। इस मकान को लेकर एक साल पहले भी मारपीट हुई थी, जिसमें एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी। खरीदार पक्ष ने मकान खाली कराने के लिए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर से न्याय की गुहार भी लगाई थी, लेकिन विवाद अब तक सुलझ नहीं पाया।

ताजा झड़प में काउंटर में लगे शीशे को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया, जिससे गंभीर चोटें आईं। प्रथम पक्ष से गुड़िया देवी, उनके पुत्र संजय, पुत्री सोनी और नीसू घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से कृष्णा सेठ, मोनिका सेठ, मोनी सेठ और स्वतंत्र सेठ को चोटें आईं। गुड़िया देवी की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि मोनिका सेठ का नरायनपुर के अस्पताल में इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और मकान में ताला बंद करा दिया। प्रथम पक्ष के राजेश सेठ बिहारी ने बताया कि मकान का रजिस्ट्री करीब डेढ़ वर्ष पूर्व कराई गई थी, लेकिन बिक्रेता पक्ष मकान खाली करने से इनकार करता रहा है। इस विवाद में उनकी मां श्यामा देवी की हत्या भी हो चुकी है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read more news at :-  suryodayasamachar.in

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग