Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- अपर जिला जज, सचिव ने बचपन डे केयर सेन्टर विन्ध्याचल का किया औचक निरीक्षण

Mirzapur news :- अपर जिला जज, सचिव ने बचपन डे केयर सेन्टर विन्ध्याचल का किया औचक निरीक्षण

Mirzapur news :-  उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की कार्ययोजना के तहत, माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल महोदय के आदेशानुसार, आज दिनांक 27-09-2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मीरजापुर के सचिव/अपर जिला जज विनय आर्या ने विन्ध्याचल, मीरजापुर स्थित बचपन डे-केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने डे-केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां की सुविधाओं की जांच की। उन्होंने बच्चों की देखभाल और प्रबंधन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। दौरान निरीक्षण सेन्टर के समन्वयक रामफेर शर्मा, सत्यजीत तिवारी, राजकुमार जायसवाल, कृष्ण पाण्डेय, पिंकी, पूनम राय, पूजा श्रीवास्तव, अनुराग मिश्र उपस्थित थे।

Mirzapur news :- गोवंश के आश्रय स्थलों की स्थापना को लेकर बैठक हुई संपन्न – Suryodaya samachar
बचपन डे-केयर सेन्टर में कुल 2 सीसी कैमरे

बचपन डे-केयर सेन्टर में कुल 2 सीसी कैमरे, सही हालत में पाये गये सेन्टर में साफ सफाई मिला और पीने का पानी आरो सेट ठीक हालत में पाये गये। सेन्टर में मानसिक मन्दित, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित के कुल 30 बच्चे पढ़ाई करते हुए मिले। सेन्टर में प्रवासित बच्चों के खाने पीने के बर्तन पर्याप्त है।

Mirzapur news :- स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का दर्शन करने परमहंस आश्रम पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार 

खाना भी गुणवत्ता पूर्ण पाया गया। सेन्टर के पंजिकाओं एवं पत्रावलियों का भी निरीक्षण किये। केन्द्र प्रबन्धक श्री रामफेर शर्मा को कार्यालय पंजिकाओं के रख रखाव ठीक ढंग से निधारित प्रारूप पर अंकन करने का आवश्यक निर्देश दिए। बच्चों को दवा व जांच, इलाज के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्राचार करने का निर्देश दिया।

वरिष्ठ पत्रकार, तारा त्रिपाठी – मिर्जापुर।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

2 thoughts on “Mirzapur news :- अपर जिला जज, सचिव ने बचपन डे केयर सेन्टर विन्ध्याचल का किया औचक निरीक्षण”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग