Mirzapur news :- कछवा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत बजहां में गला रेतकर मिट्टी में दफन किए गए बालक की शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। ग्राम पंचायत बजहां निवासी सचानू राम का दस वर्षीय पुत्र आशु रविवार को दोपहर बाद बकरीयो को लेकर चराने हेतु सिवान तरफ गया हुआ था। देर शाम तक घर पर नहीं लौटने पर परिजन आसपास के बकरी चराने गए अन्य बच्चो से पूछा और खोजबीन करने लगे।
बालक के साथ में गए अन्य बच्चो द्वारा पूछने पर पता चला कि गांव का ही हिमांशु उपाध्याय (सूर्या) उम्र लगभग 21वर्षीय मनबढ़ युवक से उसकी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो रही थी और वह आशु को जबरदस्ती अपने साथ धमकाते हुए ले गया था,जिसके बाद परिजनों द्वारा गांव के ही सूर्या के घर जाकर पूछा गया तो कुछ भी बताने से इंकार कर दिया और सूर्या ने कहा कि हमारे घर पर आप लोग शोरगुल क्यों कर रहे हो, उधर ही जाकर अपना हल्ला गुल्ला करो। स्थानीय बच्चो ने ही बताया कि शाम करीब पांच बजे सूर्या हांथ में फावड़ा लेकर ब्रम्ह बाबा की तरफ दिखाई दिया था।
जब परिजन ब्रम्ह बाबा के आस पास झाड़ियों की तरफ पहुंचे तो आश्चर्य चकित हो गए और देखा कि उनके दस वर्षीय बालक की गला रेतकर नृसंश हत्या कर उसके मृत शरीर को मिट्टी खोदकर दफनाकर झाड़ियों में छिपा दिया गया था। जिसकी खबर बस्ती मे जंगल में आग की तरह फैल गयी।
परिजनों ने उक्त घटना कि तत्काल सूचना कछवा पुलिस को देते हुए आरोपी के घर पर भारी संख्या में महिला एवम पुरुषो नवयुवकों ने आरोपी के घर पर जमकर तोड़ फोड़ के साथ जमकर बवाल खड़ा किया।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर थाने ले आयी। देर रात तक कछवा थाना के बाहर ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी और शव को पोस्टमार्टम करने से रोकने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा के द्वार पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे साथ ही आरोपी व उसके परिजनों को गिरफ्तार करने व फांसी देने और उसके घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग जिद पर अड़े रहे। घटना स्थल पर सूचना प्राप्त होने पर एस पी सिटी नितेश सिंह,सी ओ सादर अमर बहादुर घटना स्थल पर पहुंच गए।
माहौल को उलझता हुआ देखते हुए उच्चाधिकारियों ने कोतवाली देहात, कोतवाली शहर, चील्ह और चुनार कोतवाल सहित अन्य सभी थाना प्रभारी भी दल बल के साथ पहुंच गये। ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण शव को ना ले जाने के लिए अड़े हुए थे ,उच्चाधिकारियों द्वारा परिजनो को काफी समझाने बुझाने और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी कर जेल भेजने के साथ साथ कठोर कार्यवाही करने के आश्वासन पर कड़ी मशक्कत करने के तीन घंटे बाद शव ग्रामीणों व पुलिस मे हल्की फुल्की नोकझोंक भी हुई और सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए।
पुलिस ने सख्ती बरती और कड़ी मशक्कत के शव को पी एम हेतु भेजा जा सका। उसी दौरान मौजूद ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा भी लगाया गया।
क्या बोले स्थानीय नागरिक…..
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बात करने पर यह भी पता चला कि आरोपी के पिता गुड्डू उपाध्याय जो कि रोडवेज विभाग में संविदाकर्मी के पद पर कार्यरत थे लेकिन उनकी भी रोड दुर्घटना में आठ साल पहले मृत्यु हो गई थी और हत्यारोपी तीन भाइयों में से सबसे छोटा भाई था और वह आए दिन आसपास के लोगो से वाद विवाद और मारपीट करने पर (क्रूरता पूर्वक )अमादा रहता था और पुलिस को यह भी बताया कि विगत वर्ष पहले इक्कीस वर्षीय हत्यारोपी मनबढ़ सूर्या सनकी मिजाज का युवक था उसने गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद किया और उसके पेट में पेचकस घोप दिया था लेकिन उक्त मामला स्थानीय स्तर पर रफा दफा हो गया था।
मृतक आशु को एक बड़ी बहन व तीन भाइयों मे तीसरे नंबर का था, मृतक के माता, पिता व भाई मजदूरी कर घर का जीवकोपार्जन करते है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था।
वर्जन……
क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ने बताया कि युवक की शव मिलने की सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई और कुछ ही घंटो में बालक के शव और गांव के ही हत्यारोपी के साथ हत्या में उपयुक्त चाकू और फावड़ा बरामद कर हिरासत में ले लिया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
मिर्जापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के ही एक युवक ने 10 वर्षीय बालक की गला रेत कर हत्या कर दी। आज पुलिस द्वारा उसे शव के साथ गिरफ्तार किया गया है। #mirzapur #UPNews #crimes #suryodayasamachar #viralnews pic.twitter.com/ysfpVNRh8A
— Suryodaya Samachar (@suryodayasamach) September 23, 2024
Mirzapur chief Buro – तारा त्रिपाठी।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक