नई दिल्ली :- दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने 5 लाख रुपए के इनामी आतंकी जावेद मट्टू (Javid Matoo) को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने उसकी तलाश में तलाशी अभियान चलाया था। जम्मू-कश्मीर के सोपोर का रहने वाला इस आतंकी पाकिस्तान भी गया था। मट्टू आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) का सदस्य है। पुलिस को इसकी तलाश कई महीनों से थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए देश के कई राज्यों में लगातार छापेमारी की जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस आतंकवादी के सर पर ₹500000 का इनाम था। दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने इस आतंकवादी को गिरफ्तार किया जबकि देश के कई अन्य राज्यों में लगातार इसकी खोज की जा रही थी।
पुलिस की टीम ने मट्टू 4 जनवरी की शाम गिरफ्तार किया। उसे हिजबुल का कमांडर बताया गया है। मट्टू पाकिस्तान भी जा चुका है। रिपोर्ट के अनुसार ये आतंकी कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है।
A++ ग्रेड का आतंकी है मट्टू
रिपोर्ट के मुताबिक अहमद जावेत मट्टू A++ ग्रेड का आतंकी है. ये भी जानकारी मिली है कि वो हिजबुल का आखिरी A++ ग्रेड का आतंकी है। मट्टू के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 6 मैगज़ीन और चोरी की एक गाड़ी बरामद की है। जावेद मट्टू ने 5 ग्रेनेड अटैक किए हैं।
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter
देश विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ………….

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



