बड़ी खबर
Varanasi rape case :- 7 दिन… 18 साल की लड़की.. 23 लड़के  युवती की इज़्ज़त लूटने वाले 6 दरिंदे अरेस्ट, 17 की तलाश जारी.. मिर्जापुर नगर पालिका में अव्यवस्था का बोलबाला: नगर अध्यक्ष पर जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा (नगर पालिकापरिषद मिर्जापुर) Operation muskan in MP :- 24 घंटे में गुमशुदा बालिका को सकुशल ढूंढ निकाला: मोरवा पुलिस की तत्परता से परिजनों को मिली राहत (सिंगरौली, मध्यप्रदेश) Irfan Pathan :- कमेंट्री से हटाने पर इरफान पठान ने बीसीसीआई को दिया करारा जवाब Lucknow rape case :- 16 साल की लड़की को पिलाया शराब, फिर 4 घंटे तक कार के अंदर किया रेप, दर्दनाक मामला आया सामने सोनभद्र :- प्रेस क्लब डाला द्वारा पत्रकार हित में कार्य करने, क्लब के मजबूती पर हुई चर्चा

Home » राष्ट्रीय » Javid Matoo arrested : हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन का मोस्ट वांटेड आतंकी जावेद मट्टू को किया गया गिरफ्तार……….

Javid Matoo arrested : हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन का मोस्ट वांटेड आतंकी जावेद मट्टू को किया गया गिरफ्तार……….

नई दिल्ली :- दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने 5 लाख रुपए के इनामी आतंकी जावेद मट्टू (Javid Matoo) को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने उसकी तलाश में तलाशी अभियान चलाया था। जम्मू-कश्मीर के सोपोर का रहने वाला इस आतंकी पाकिस्तान भी गया था। मट्टू आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) का सदस्य है। पुलिस को इसकी तलाश कई महीनों से थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए देश के कई राज्यों में लगातार छापेमारी की जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस आतंकवादी के सर पर ₹500000 का इनाम था। दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने इस आतंकवादी को गिरफ्तार किया जबकि देश के कई अन्य राज्यों में लगातार इसकी खोज की जा रही थी।

यह भी पढ़ें:-  Indian railways : भारतीय रेलवे ने मथुरा और पलवल के बीच किया कवच दक्षता का पहला परीक्षण, ट्रेन हादसों पर होगा नियंत्रण………. – Suryodaya Samachar

पुलिस की टीम ने मट्टू 4 जनवरी की शाम गिरफ्तार किया।  उसे हिजबुल का कमांडर बताया गया है। मट्टू पाकिस्तान भी जा चुका है। रिपोर्ट के अनुसार ये आतंकी कश्मीर के सोपोर का रहने वाला है।

A++ ग्रेड का आतंकी है मट्टू

रिपोर्ट के मुताबिक अहमद जावेत मट्टू A++ ग्रेड का आतंकी है. ये भी जानकारी मिली है कि वो हिजबुल का आखिरी A++ ग्रेड का आतंकी है। मट्टू के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 6 मैगज़ीन और चोरी की एक गाड़ी बरामद की है। जावेद मट्टू ने 5 ग्रेनेड अटैक किए हैं।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

देश विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ………….

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग