नई दिल्ली :- (IND VS SA Test series) कल से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होने जा रही है। भारत ने अच्छा प्रदर्शन करके वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। ये टेस्ट सीरीज दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए काफी खास है। भारतीय टीम अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी। भारतीय सबसे अच्छी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास इस बार इतिहास रचने का मौका है। वह एक बड़े रिकॉर्ड के काफी करीब है। एक ऐसा रिकॉर्ड जो अभी तक सिर्फ 1 भारतीय गेंदबाज के ही नाम है।
अश्विन रच सकते हैं बड़ा इतिहास
रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 94 टेस्ट मैच खेले हैं। आर अश्विन टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने से केवल 11 विकेट दूर हैं। 94 मैचों की 178 पारियों में गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने 23.66 के औसत से 489 विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन ने इस दौरान 34 बार जहां एक पारी में 5 विकेट लिए हैं, तो वहीं 8 बार एक मैच में 10 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। बता दें भारत के लिए अभी तक टेस्ट में 500 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा एक ही गेंदबाज कर सका है। ये और कोई नहीं बल्कि अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने भारत के लिए 619 टेस्ट विकेट लिए हैं। वहीं, क्रिकेट के इतिहास में कुल 8 गेंदबाज ही 500 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छू सके हैं।
Read more article :- COVID 19 update : फिर कोरोना के डरावने आंकड़े आने लगे सामने, पिछले 24 घंटे में 600 से ज्यादा नए मामले आए सामने………….. – Suryodaya Samachar
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट
- शेन वॉर्न 708 विकेट
- जेम्स एंडरसन 690 विकेट
- अनिल कुंबले 619 विकेट
- स्टुअर्ट ब्रॉड 604 विकेट
अश्विन का अफ्रीका में खराब रिकॉर्ड
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का अभी तक अफ्रीका में बहुत खराब रिकार्ड रहा है। रविचंद्रन अश्विन ने साउथ अफ्रीका में अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं। बात करें अगर कामयाबी की तो वह 50.50 के औसत से सिर्फ 10 विकेट ही हासिल करने में कामयाब हो सके हैं।
ऐसे में अश्विन को इसी सीरीज में 500 टेस्ट विकेट पूरे करने है तो उन्हें इन आंकड़ो को बदलना होगा। इसके अलावा अगर अश्विन का ओवरऑल अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने 13 मैचों में 21.95 के औसत से कुल 56 विकेट हासिल किए हैं। निश्चित ही रविचंद्रन अश्विन इन आंकड़ों को सुधारना चाहेंगे और टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे।
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter
फेसबुक पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ – Facebook

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



