बड़ी खबर
Varanasi rape case :- 7 दिन… 18 साल की लड़की.. 23 लड़के  युवती की इज़्ज़त लूटने वाले 6 दरिंदे अरेस्ट, 17 की तलाश जारी.. मिर्जापुर नगर पालिका में अव्यवस्था का बोलबाला: नगर अध्यक्ष पर जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा (नगर पालिकापरिषद मिर्जापुर) Operation muskan in MP :- 24 घंटे में गुमशुदा बालिका को सकुशल ढूंढ निकाला: मोरवा पुलिस की तत्परता से परिजनों को मिली राहत (सिंगरौली, मध्यप्रदेश) Irfan Pathan :- कमेंट्री से हटाने पर इरफान पठान ने बीसीसीआई को दिया करारा जवाब Lucknow rape case :- 16 साल की लड़की को पिलाया शराब, फिर 4 घंटे तक कार के अंदर किया रेप, दर्दनाक मामला आया सामने सोनभद्र :- प्रेस क्लब डाला द्वारा पत्रकार हित में कार्य करने, क्लब के मजबूती पर हुई चर्चा

Home » राष्ट्रीय » Ind vs Pak, Asian Champions trophy 2024: भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, एशियाई चैंपियन ट्रॉफी में लगातार जीता पांचवा मैच….

Ind vs Pak, Asian Champions trophy 2024: भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, एशियाई चैंपियन ट्रॉफी में लगातार जीता पांचवा मैच….

Ind vs Pak, Asian Champions trophy:– भारतीय हॉकी टीम ने शनिवार को एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के अंतिम राउंड रॉबिन मैच में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए, जबकि पाकिस्तान की ओर से नदीम अहमद ने मैच का पहला गोल दागा था। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत हासिल की। इससे पहले, भारत ने अपने मैचों में चीन को 3-0, जापान को 5-1, मलेशिया को 8-1 और कोरिया को 3-1 से हराकर अपना दबदबा बनाए रखा। भारत की यह जीत पेरिस ओलंपिक में उसकी तैयारी का मजबूत संकेत है, जहां भारतीय टीम ने पिछले ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।

पाकिस्तान की टीम मैच के आखिरी 10 मिनट में सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेली। क्योंकि वहीद अशरफ राणा को गलत तरीके से भारतीय खिलाड़ी को टक्कर मारने के लिए यलो कार्ड मिला था और वह 10 मिनट के लिए बाहर रहे। भारत को इस मुकाबले में 5 और पाकिस्तान को सात पेनेल्टी कॉर्नर मिले।

Ind vs Pak, Asian Champions trophy:

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का पहला गोल पाकिस्तान के नदीम अहमद ने 8वें मिनट में किया है। इस टूर्नामेंट में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने मैच की शुरुआत गोल खाकर की है। इससे पहले टीम इंडिया ने ही पिछले चार मैचों में पहला गोल दागा था। हालांकि पहला क्वार्टर खत्म होते-होते भारत ने पेनेल्टी कॉर्नर की मदद से बराबरी की, हरमनप्रीत सिंह ने भारत का खाता खोला। दूसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में भारत ने एक और पेनेल्टी कॉर्नर बनाया और हरमनप्रीत सिंह ने एक और गोल दागकर भारत को 2-1 की बढ़त कराई। इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने काफी अटैकिंग गेम खेला लेकिन गोल नहीं दाग सकी।

Ind vs Pak :भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

मुकाबले के दौरान पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।  खेल के सातवें ही मिनट में पाकिस्तान ने बढ़त बना ली। जब हन्नान शाहिद तेजी से भारतीय सर्कल में पहुंचे और अहमद नदीम को पास दिया। नदीम ने भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक को छकाते हुए गोल दाग दिया। भारत 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। जबकि पाकिस्तान 5 में से 2 मुकाबले जीतकर दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।

Jammu-Kashmir Encounter:- जम्मू कश्मीर में मारे गए तीन आतंकी, ऑपरेशन जारी…

Ind vs Pak, Asian Champions trophy

भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए; टीम की लगातार पांचवीं जीत

हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट और 19वें मिनट में गोल किया।
हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट और 19वें मिनट में गोल किया।
एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में शनिवार को डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। मुकाबला चीन में हुलुनबुइर के मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस में खेला गया। इस टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार पांचवीं जीत है। भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए। पाकिस्तान की ओर से अहमद नदीम ने गोल किया।

भारत 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। जबकि पाकिस्तान 5 में से 2 मुकाबले जीतकर दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।

हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर किए गोल मुकाबले के दौरान पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मुकाबले का पहला गोल पहले क्वार्टर के 7वें मिनट में पाकिस्तान के अहमद नदीम ने किया। यहां शाहीन ने शॉट खेलते हुए डी के अंदर बॉल डाली थी, जिसे नदीम ने डिफ्लेक्ट करके गोल कर दिया। इसी के साथ पाकिस्तान इस मुकाबले में 1-0 से आगे हो गया।

इसके बाद 13वें मिनट में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में कन्वर्ट करके बराबरी कर ली। हरमनप्रीत सिंह ने गोल पोस्ट के राइट कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक करके गोल किया।

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत (19वें मिनट) में भारत को कप्तान हरमनप्रीत ने बढ़त दिला दी। अभिषेक के इंजेक्ट पर हरमनप्रीत ने गोल पोस्ट के सेंटर में शॉट लिया। यही गोल निर्णायक साबित हुआ।

Ind vs Pak, Asian Champions trophy : भारत की पाकिस्तान पर 8वीं जीत

भारत की पाकिस्तान पर 8वीं जीत एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पाकिस्तान पर यह 8वीं जीत है। दोनों टीमों के बीच यह 12वां मुकाबला था। इस दौरान पाकिस्तान केवल 2 मैच जीत सका है। वहीं 2 मैच ड्रॉ रहे हैं।

Kolkata Rape Case:– ममता बनर्जी ने खेला इमोश्नल दांव! डॉक्टर्स के धरने में जा बोली; मुझे पद की नहीं आपकी है चिंता….

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “Ind vs Pak, Asian Champions trophy 2024: भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, एशियाई चैंपियन ट्रॉफी में लगातार जीता पांचवा मैच….”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग