Mirzapur News:– विकास खंड मझवा स्थित बरैनी भटौली पक्का पुल के पश्चिम तरफ मध्य में बने बालू के टीले पर पिछले एक सप्ताह से दर्जनों से भी अधिक स्थानीय पशु पालकों के गौ वंश हरे चारे को चरने हेतु जाने के बाद गंगा नदी के जलस्तर में आई वृद्धि के बाद सभी बीच में फंसे हुए थे।
विकास खंड मझवा स्थित बरैनी भटौली पक्का पुल के पश्चिम दिशा में, मध्य में बने बालू के टीले पर पिछले एक सप्ताह से दर्जनों से भी अधिक स्थानीय पशुपालकों के गौवंश हरे चारे की तलाश में गए थे। इसी बीच गंगा नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गई, जिसके कारण वे सभी गौवंश बीच में फंस गए।
मीरजापुर शहर से लौट रहे राहगीरों में से मझवा गांव के निवासी राम निवास उपाध्याय और सुजीत कुमार सिंह ने गंगा नदी में फंसे गौवंशों की फोटो और वीडियो को सीएम पोर्टल पर साझा करते हुए ट्वीट किया। इसके बाद जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाई। उप जिलाधिकारी आशा राम वर्मा और क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर अपनी-अपनी टीम और बड़ी स्टीमर के साथ मौके पर पहुंचे। घंटों की कड़ी मेहनत और प्रयासों के बाद 19 गौवंश और लगभग 4 दिन के एक बछड़े को सकुशल नदी के बीच से बाहर निकाला गया।
इस कार्य में क्षेत्रीय राज्य विभाग के कानूनगो संजय कुमार सिंह, अजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, दिनेश कुमार, प्रवीण कुमार, राहुल कुमार और घनश्याम प्रसाद लेखपाल के साथ पुलिस टीम भी मौजूद रही। स्थानीय पशुपालकों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया और अपने गौवंशों को सुरक्षित घर ले गए।
यह भी पढ़ें :- ⬇️
Mirzapur news :- कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम हेतु किया जागरूकता शिविर
वरिष्ठ संवाददाता – तारा त्रिपाठी, मिर्जापुर।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



