बड़ी खबर
Varanasi rape case :- 7 दिन… 18 साल की लड़की.. 23 लड़के  युवती की इज़्ज़त लूटने वाले 6 दरिंदे अरेस्ट, 17 की तलाश जारी.. मिर्जापुर नगर पालिका में अव्यवस्था का बोलबाला: नगर अध्यक्ष पर जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा (नगर पालिकापरिषद मिर्जापुर) Operation muskan in MP :- 24 घंटे में गुमशुदा बालिका को सकुशल ढूंढ निकाला: मोरवा पुलिस की तत्परता से परिजनों को मिली राहत (सिंगरौली, मध्यप्रदेश) Irfan Pathan :- कमेंट्री से हटाने पर इरफान पठान ने बीसीसीआई को दिया करारा जवाब Lucknow rape case :- 16 साल की लड़की को पिलाया शराब, फिर 4 घंटे तक कार के अंदर किया रेप, दर्दनाक मामला आया सामने सोनभद्र :- प्रेस क्लब डाला द्वारा पत्रकार हित में कार्य करने, क्लब के मजबूती पर हुई चर्चा

Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- राजश्व विभाग और स्थानीय पशुपालकों के अथक प्रयासों से गंगा नदी के मध्य टीले से सकुशल निकाले गए गौ वंश

Mirzapur news :- राजश्व विभाग और स्थानीय पशुपालकों के अथक प्रयासों से गंगा नदी के मध्य टीले से सकुशल निकाले गए गौ वंश

Mirzapur News:– विकास खंड मझवा स्थित बरैनी भटौली पक्का पुल के पश्चिम तरफ मध्य में बने बालू के टीले पर पिछले एक सप्ताह से दर्जनों से भी अधिक स्थानीय पशु पालकों के गौ वंश हरे चारे को चरने हेतु जाने के बाद गंगा नदी के जलस्तर में आई वृद्धि के बाद सभी बीच में फंसे हुए थे।

विकास खंड मझवा स्थित बरैनी भटौली पक्का पुल के पश्चिम दिशा में, मध्य में बने बालू के टीले पर पिछले एक सप्ताह से दर्जनों से भी अधिक स्थानीय पशुपालकों के गौवंश हरे चारे की तलाश में गए थे। इसी बीच गंगा नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गई, जिसके कारण वे सभी गौवंश बीच में फंस गए।

मीरजापुर शहर से लौट रहे राहगीरों में से मझवा गांव के निवासी राम निवास उपाध्याय और सुजीत कुमार सिंह ने गंगा नदी में फंसे गौवंशों की फोटो और वीडियो को सीएम पोर्टल पर साझा करते हुए ट्वीट किया। इसके बाद जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाई। उप जिलाधिकारी आशा राम वर्मा और क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर अपनी-अपनी टीम और बड़ी स्टीमर के साथ मौके पर पहुंचे। घंटों की कड़ी मेहनत और प्रयासों के बाद 19 गौवंश और लगभग 4 दिन के एक बछड़े को सकुशल नदी के बीच से बाहर निकाला गया।

इस कार्य में क्षेत्रीय राज्य विभाग के कानूनगो संजय कुमार सिंह, अजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, दिनेश कुमार, प्रवीण कुमार, राहुल कुमार और घनश्याम प्रसाद लेखपाल के साथ पुलिस टीम भी मौजूद रही। स्थानीय पशुपालकों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया और अपने गौवंशों को सुरक्षित घर ले गए।

यह भी पढ़ें :- ⬇️

Mirzapur news :- कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम हेतु किया जागरूकता शिविर

 वरिष्ठ संवाददाता – तारा त्रिपाठी, मिर्जापुर। 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग