बड़ी खबर
Varanasi rape case :- 7 दिन… 18 साल की लड़की.. 23 लड़के  युवती की इज़्ज़त लूटने वाले 6 दरिंदे अरेस्ट, 17 की तलाश जारी.. मिर्जापुर नगर पालिका में अव्यवस्था का बोलबाला: नगर अध्यक्ष पर जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा (नगर पालिकापरिषद मिर्जापुर) Operation muskan in MP :- 24 घंटे में गुमशुदा बालिका को सकुशल ढूंढ निकाला: मोरवा पुलिस की तत्परता से परिजनों को मिली राहत (सिंगरौली, मध्यप्रदेश) Irfan Pathan :- कमेंट्री से हटाने पर इरफान पठान ने बीसीसीआई को दिया करारा जवाब Lucknow rape case :- 16 साल की लड़की को पिलाया शराब, फिर 4 घंटे तक कार के अंदर किया रेप, दर्दनाक मामला आया सामने सोनभद्र :- प्रेस क्लब डाला द्वारा पत्रकार हित में कार्य करने, क्लब के मजबूती पर हुई चर्चा

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » Dog attacked on Child in Sambhal :- बुझ गया घर का चिराग, देखते ही देखते कुत्ते ने ले ली मासूम की जान…

Dog attacked on Child in Sambhal :- बुझ गया घर का चिराग, देखते ही देखते कुत्ते ने ले ली मासूम की जान…

Dog attacked on Child in Sambhal :- कुत्तों के आतंक ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली। 7 साल का बच्चा, जो घर से खेत की ओर जा रहा था, कुत्तों के झुंड के हमले का शिकार बन गया। स्थानीय लोगों ने बच्चे की चीखें सुनकर उसे लहूलुहान अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बालक की मौत से बेहाल हैं। शान अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव घर ले गए। बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

क्या है मामला ?

उत्तर प्रदेश के संभल के गांव सिरपुड़ा में इशरत अली के पांच वर्षीय बेटे शान को खुंखार कुत्तों ने नोंचकर मार डाला। परिजन बालक की मौत से बेहाल हैं। शान अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव घर ले गए। जहां देरशाम अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पीड़ित पिता ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार की सुबह घर के बाहर अकेला खेल रहा था। इसी दौरान कई खुंखार कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। चीख सुनकर जब तक मौके पर पहुंचे तो कुत्ते चेहरे और शरीर को बुरी तरह नोंच चुके थे। इलाज के लिए सीएचसी असमोली लेकर पहुंचे।

प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित पिता ने बताया कि शान उनका इकलौता बेटा था। बालक के मामा दानिश ने बताया कि गांव में काफी कुत्ते हैं। ग्राम पंचायत या अन्य स्तर से इन कुत्तों के पकड़ने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए आए दिन कुत्ते लोगों को काटते रहते हैं।

Jivitputrika Vrat 2024:– जीवित्पुत्रिका व्रत कब और क्यों मनाया जाता है, जाने व्रत विधि और जाने सब कुछ

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग