Home » बिहार » Sheohar news :- मंत्री जीवेश कुमार ने नगर परिषद के चतुर्थीक विकास को लेकर 18 योजनाओं को किया शिलान्यास व उद्घाटन

Sheohar news :- मंत्री जीवेश कुमार ने नगर परिषद के चतुर्थीक विकास को लेकर 18 योजनाओं को किया शिलान्यास व उद्घाटन

Sheohar news :- [जिला रिपोर्टर त्रिपुरारी कुमार] बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार के द्वारा शिवहर नगर परिषद शिवहर क्षेत्र के चतुर्थीऊ विकास को लेकर 18 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया है। मौके पर शिक्षक स्नातक के एमएलसी बंशीधर बृजवासी,नगर सभापति राजन नन्दन सिंह,उप सभापति सुनील कुमार सहित नगर परिषद शिवहर के सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे।

चांदी का मुकुट पहनकर मंत्री का सभापति राजन नन्दन सिंह ने सम्मान किया। वही प्रतीक चिन्ह देखकर स्वागत किया गया है मौके पर नगर पर परिषद के कार्य पालक पदाधिकारी रहे मौजूद। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया।

2 करोड़ 65 लाख 68000 की लागत से षष्ठम वित्त, 15वें वित्त योजना मद से 10 योजनाओं का शिलान्यास किया है। जिसमें नगर परिषद शिवहर के वार्ड नंबर 1 में बैजू राय के घर से ब्रह्म स्थान तक नाला का निर्माण कार्य , वार्ड नंबर 25 में पथ के किनारे नाली का निर्माण कार्य ,वार्ड नंबर 16 में अनुमंडल कार्यालय से शिवहर मुजफ्फरपुर पथ तक पीसीसी पथ का निर्माण कार्य शामिल है।

Bihar news:- सलेमपुर वार्ड नंबर 4 में 6 परिवारों को घर जलकर हुआ राख, महिला भी झुलसी

जबकि एक करोड़ 12 लाख 68000 की लागत से षष्ठम वित्त तथा 15वें वित्त योजना का मद से आठ योजनाओं का उद्घाटन किया गया है। जिसमें नगर परिषद शिवहर वार्ड नंबर 18 में कपूर चौधरी के घर से शुभ नारायण तिवारी के घर होते हुए विजय पटेल के घर तक नाली का निर्माण कार्य वार्ड नंबर 26 में सुरेश राय मंडल के घर से रमेश शाही के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण कार्य वार्ड नंबर 6 में बृजलाल शाह के घर से कैलाश मिश्रा के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण कार्य किया गया है।

बिहार रैपिड ट्रेन: 160 की रफ्तार से दौड़ेगी नमो भारत एक्सप्रेस, पटना से सीधे जुड़ेंगे सीमावर्ती जिले
Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग