Varanasi rape case :- वाराणसी मे 23 युवकों ने 7 दिन तक एक युवती से गैंगरेप किया। दरिंदो ने युवती को नशा दिया और अलग-अलग जगहों पर उसके साथ दरिंदगी की। इस घटना की शुरुआत 29 मार्च को हुई थी। युवती अपनी दोस्त रिया के घर से लौट रही थी तभी उसे राज विश्वकर्मा नाम का युवक मिला। राज युवती को लंका के एक कैफे ले गया और वहां रातभर उसके साथ रेप किया।
राज ने लड़की अगले दिन 30 मार्च को समीर नाम के युवक के हवाले कर दी। वह उसे बाइक पर बैठाकर ले गया और रास्ते में उसने गंदा काम किया। फिर 31 मार्च को आयुष अपने 5 दोस्त सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिद के साथ युवती को कन्टिनेंटल कैफे ले गया।वहां नशे मे सभी ने बारी-बारी से रेप किया।
इसके बाद अलग-अलग दिन साजिद, इमरान, जैद , अमन, राज खान, दानिश, सोहेल, शोएब और अन्य आरोपियों ने युवती को होटल, कैफे, गोदाम, छत, कमरे और सुनसान जगहों पर ले जाकर गैंगरेप किया।
वाराणसी गैंगरेप केस
– ये सिर्फ अपराध नहीं, मानसिकता का चेहरा है।जैसे ही लड़की फँसी… उन लड़कों की लाइन लग गई, जैसे शिकार पर टूट पड़े हों।ये कोई इत्तेफाक नहीं है, ये मानसिकता है।
हम बरसों से चेतावनी देते आ रहे हैं – कि इस सोच को पहचानो, जो हिंदू लड़कियों को सिर्फ इस्तेमाल करने की चीज़ मानती है।मगर सेकुलर समाज आज भी आँख मूँदे बैठा है।अब पुलिस खुद सांप्रदायिक एंगल से जांच कर रही है — मतलब बात बहुत गहरी है।
सोचिए – अगर अब भी आंखें नहीं खुलीं, तो अगली शिकार कौन होगी, किसकी बेटी, किसकी बहन… कोई नहीं जानता।ये केस नहीं, ट्रेंड बन चुका है। समझो, जागो और आवाज़ उठाओ।
युवती किसी तरह 4 अप्रैल को घर पहुंची और अपनी मां को पूरी कहानी बताई। तब FIR हुई और 6 लड़के पकडे गए।
12 अरेस्ट 11 फरार
लालपुर क्षेत्र में रविवार को युवती के साथ गैंगरेप के मामले में जब एफआईआर दर्ज हुई तो दरिंदगी की सारी दास्तां सामने आ गई. युवती की मां की तरफ से दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने एक दो नहीं, बल्कि 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिनमें 12 नामजद और 11 अज्ञात हैं. युवती की मां ने पुलिस को बताया है कि किस तरह 29 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक उनकी बेटी के साथ दरिंदगी की गई।
बता दें कि इससे पहले रविवार रात पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी के साथ 6 लड़कों ने गैंगरेप किया। पहले युवती को एथलीट बताया गया लेकिन बाद में ऐसी बात सामने नहीं आई. कार में गैंगरेप की बात भी सही नहीं निकली। बाद में दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने जो सोमवार को मुकदमा दर्ज किया है, उसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुल 12 नामजद और 11 अज्ञात हैं।
युवती की मां ने एफआईआर में कहा है कि उनकी 18 साल की बेटी ग्रेजुएशन कर रही है। 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद वह रनिंग कंपटीशन में भाग लेकर स्पोर्ट्स में जाना चाहती थी। साथ ही वह एक होटल के स्पा में भी कर रही थी। पीड़िता की मां का आरोप है कि 29 मार्च को बेटी काम से निकली थी और 4 अप्रैल को घर पहुंची। इस दौरान उसने अपने साथ अनहोनी की बात बाद में बताई। 7 दिनों तक वह घर में नहीं थी लेकिन जब लौटी तो सारी कहानी पता चली।
मां ने बताया कि बेटी बहुत डरी हुई थी। बार-बार पूछने पर उसने बताया कि 29 मार्च को शाम को वह घर लौट रही थी। इस दौरान कुछ लोग उसे मिले. उसका दोस्त राज विश्वकर्मा भी साथ था। इस दौरान इन लोगों ने उसे कहीं घूमने के लिए ले जाने की बात कही। उसका दोस्त उसे लेकर एक होटल में पहुंचा, जहां पर उसके साथ रेप हुआ और उसका वीडियो बनाया गया। 30 मार्च को बेटी घर आने लगी तो उसके दोस्त के कुछ जानने वाले जिममें समीर, आयुष सिंह और कुछ और लड़कों ने मिलकर उसके वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ फिर से रेप किया।
बेटी का मोबाइल भी उन लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया था, इसलिए वह किसी से बात भी नहीं कर पा रही थी। उस दिन उन लोगों ने उसे होटल में रखा। अगले दिन उस लड़के ने अपने कुछ दोस्तों सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जहीर को भी बुलाया और खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए बेटी के साथ दरिंदगी की। एक के बाद एक अलग-अलग लगभग 20-22 लड़कों ने बेटी के साथ हैवानियत की।
पीड़ित की मां ने पुलिस को बताया है कि बेटी 4 अप्रैल को घर पहुंची और बदहवासी की हालत में उसने सारी बात बताई। तब हमने इसकी शिकायत पुलिस से की। डीसीपी वरुण जोन चंद्रकांत मीणा का कहना है कि फिलहाल मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें 6 आरोपी जिसमे साजिद, आयुष सिंह, दानिश खान, अनमोल, इमरान समेत 6 को गिरफ्तार किया गया है, बाकी की तलाश की जा रही है। 7 दिन तक लड़की कहां-कहां, किस-किस होटल में रही, इसकी जांच की जा रही है। उन होटलों के सीसीटीवी फुटेज में निकलवाए जा रहे हैं।