बड़ी खबर
Varanasi rape case :- 7 दिन… 18 साल की लड़की.. 23 लड़के  युवती की इज़्ज़त लूटने वाले 6 दरिंदे अरेस्ट, 17 की तलाश जारी.. मिर्जापुर नगर पालिका में अव्यवस्था का बोलबाला: नगर अध्यक्ष पर जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा (नगर पालिकापरिषद मिर्जापुर) Operation muskan in MP :- 24 घंटे में गुमशुदा बालिका को सकुशल ढूंढ निकाला: मोरवा पुलिस की तत्परता से परिजनों को मिली राहत (सिंगरौली, मध्यप्रदेश) Irfan Pathan :- कमेंट्री से हटाने पर इरफान पठान ने बीसीसीआई को दिया करारा जवाब Lucknow rape case :- 16 साल की लड़की को पिलाया शराब, फिर 4 घंटे तक कार के अंदर किया रेप, दर्दनाक मामला आया सामने सोनभद्र :- प्रेस क्लब डाला द्वारा पत्रकार हित में कार्य करने, क्लब के मजबूती पर हुई चर्चा

Home » Uncategorized » लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के दिन रैली निकालने को लेकर हुआ जमकर हंगामा……..

लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के दिन रैली निकालने को लेकर हुआ जमकर हंगामा……..

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):- यूपी की राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के दिन जमकर हंगामा हुआ है। लखनऊ के पारा क्षेत्र के मोहानरोड-काकोरी मोड़ के पास स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाइक और कार रैली निकाली गई थी, जिसमें वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हंगामा हो गया। इस दौरान जमकर ईंट पत्थर भी चले हैं। बताया जा रहा है कि इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। वहीं, लोगों का आरोप है कि सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

आधे घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग

जानकारी के अनुसार, मोहानरोड पर करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा। हंगामे की वजह से सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया था। जाम लगने से आम लोगों को काफी परेशानी हुई और जाम के झाम से जूझते रहे। हंगामा के दौरान ही ईंट पत्थर भी चले। इस दौरा मोहानरोड के पास स्थित नीलम पैलेस को भी निशाना बनाया गया।

इधर, मोहानरोड पर हंगामे को देखकर पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन मोहानरोड चौकी प्रभारी व इंस्पेक्टर सूचना मिलने पर भी नहीं पहुंचे। इस वजह से लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। 

Read this news also – इसरो ने किया धरती की निगरानी के लिए सफल प्रक्षेपण 

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग