बड़ी खबर
Varanasi rape case :- 7 दिन… 18 साल की लड़की.. 23 लड़के  युवती की इज़्ज़त लूटने वाले 6 दरिंदे अरेस्ट, 17 की तलाश जारी.. मिर्जापुर नगर पालिका में अव्यवस्था का बोलबाला: नगर अध्यक्ष पर जनता और सभासदों का फूटा गुस्सा (नगर पालिकापरिषद मिर्जापुर) Operation muskan in MP :- 24 घंटे में गुमशुदा बालिका को सकुशल ढूंढ निकाला: मोरवा पुलिस की तत्परता से परिजनों को मिली राहत (सिंगरौली, मध्यप्रदेश) Irfan Pathan :- कमेंट्री से हटाने पर इरफान पठान ने बीसीसीआई को दिया करारा जवाब Lucknow rape case :- 16 साल की लड़की को पिलाया शराब, फिर 4 घंटे तक कार के अंदर किया रेप, दर्दनाक मामला आया सामने सोनभद्र :- प्रेस क्लब डाला द्वारा पत्रकार हित में कार्य करने, क्लब के मजबूती पर हुई चर्चा

Home » धर्म » प्रार्थना में कभी मांग ना उठे ना ही कोई अपेक्षा रहनी चाहिए…….

प्रार्थना में कभी मांग ना उठे ना ही कोई अपेक्षा रहनी चाहिए…….

Aaiyye jante hai hme kaisi prathna karni chahie….

– प्रार्थना में कभी माँग न उठे, कोई अपेक्षा न हो।

– प्रार्थना में अहोभाव प्रकट हो, चित्त धन्यवाद से भरा हो।

– जो परमात्मा से मिला है, जो उसने दिया है, वह अभी भी निरंतर दे ही रहा है, उसके लिए उसे धन्यवाद दें, अहोभाव प्रकट करे, अनुग्रह का भाव प्रकट करें।

– यदि प्रार्थना में अनुकम्पा का भाव प्रकट • करेंगे तो उदासी कभी नहीं घेरेगी, अपितु चित्त प्रसन्नता से भरा रहेगा। जो बंद द्वार है, वे भी खुलने लगेंगे। और यदि अपेक्षा होगी तो जो द्वार खुले थे, वे भी बन्द होने लगेंगे ।

– परमात्मा निरपेक्ष है, उसकी हमसे कोई अपेक्षा नही है।

– चाहे प्रार्थना में अहोभाव प्रकट करें या भीख माँगे, चाहे उनकी स्तुति करें या न करें, उनकी कोई चाह नहीं है।

• चाहे पाप करें या पुण्य करें, वे हर स्थिति में सहयोग ही करते हैं, चुनाव हमारा है कि हम पाप चुनते है या पुण्य ।

– प्रार्थना में कभी माँग न उठे, कोई अपेक्षा न हो।

– प्रार्थना में अहोभाव प्रकट हो, चित्त धन्यवाद से भरा हो।

– जो परमात्मा से मिला है, जो उसने दिया है, वह अभी भी निरंतर दे ही रहा है, उसके लिए उसे धन्यवाद दें, अहोभाव प्रकट करे, अनुग्रह का भाव प्रकट करें।

– यदि प्रार्थना में अनुकम्पा का भाव प्रकट • करेंगे तो उदासी कभी नहीं घेरेगी, अपितु चित्त प्रसन्नता से भरा रहेगा। जो बंद द्वार है, वे भी खुलने लगेंगे। और यदि अपेक्षा होगी तो जो द्वार खुले थे, वे भी बन्द होने लगेंगे ।

– परमात्मा निरपेक्ष है, उसकी हमसे कोई अपेक्षा नही है।

– चाहे प्रार्थना में अहोभाव प्रकट करें या भीख माँगे, चाहे उनकी स्तुति करें या न करें, उनकी कोई चाह नहीं है।

• चाहे पाप करें या पुण्य करें, वे हर स्थिति में सहयोग ही करते हैं, चुनाव हमारा है कि हम पाप चुनते है या पुण्य ।

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग