Unnao news :- दर दर भटक रही विधवा महिला को नही मिल रहा न्याय जबकि एसडीएम साहब के आदेश के बाद भी नहीं हो रही है अभी तक कोई कार्रवाई. पीड़ित का कहना है कि पीड़ित वा उसके बेटे को है का खतरा हो सकती है बड़ी घटना. कृपया सम्बंधित अधिकारी ध्यान दें…।।
दबंग व्यक्तियों द्वारा अपने ही परिवार में किया जा रहा है। जमीन पर कब्जा सोहरामऊ क्षेत्र में इसके पूर्व भी जमीन को लेकर गवा चुके हैं। कई लोग जान
उन्नाव नवाबगंज विकासखंड थाना सोहरामऊ क्षेत्र ग्राम सोहरामऊ मै आपसी जमीन बंटवारे को लेकर आए दिन मारपीट होती रहती है। प्राथनी राम बेटी मिश्रा पत्नी स्वर्गीय अवधेश मिश्रा सोहरामऊ द्वारा अपने देवर राजेश मिश्रा जेठ रमेश चंद्र मिश्रा के ऊपर जमीन जबरन कबजाने को लेकर कई बार तहसील हसनगंज में प्रार्थना पत्र इनके लड़के और इनके द्वारा दी गई। लेकिन कोई भी समाधान अभी तक राजस्व लेखपाल के द्वारा नहीं किया गया लेखपाल इंद्रसेन जब भी आता है। सोहरामऊ राजेश के ऑफिस बैठकर चला जाता है। जब प्रार्थना अपनी जमीन पर जाती है तो राजेश मिश्रा, आशू मिश्रा, रमेश चंद्र मिश्रा के द्वारा और अपने कई गुरगो के साथ मारपीट लाठी डंडों से करने पर तैयार हो जाते। और जान से मारने की धमकी देते हैं प्राथनी के द्वारा कई बार 112 नंबर पर फोन भी किया गया। और सोहरामऊ थाने में भी प्रार्थना पर दिया गया। लेकिन उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। प्राथनी विधवा औरत है। और यह औरत बहुत ही डरी सहमी है।

Author: Avantika Singh



