Wrestlers protest नई दिल्ली :- युवा पहलवानों ने जंतर मंतर पर ओलंपिक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय कुश्ती संघ की यह लड़ाई रोज पर रोज नया मोड़ ले रही है। अभी तक जो पहलवान आंदोलन कर रहे थे। नए पहलवान जो युवा वर्ग में भरते हुए हैं वह उन्हीं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने सम्मान भी लौटाने वाले साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के खिलाफ ही प्रदर्शन शुरू हो गया है। जंतर-मंतर पर सैकड़ों पहलवान जुटे और उन्होंने इन तीनों का विरोध किया। इन लोगों के हाथों में बैनर भी थी, जिनमें नारे लिखे हैं।
Read more news click here :- CBSE board date sheet changed : सीबीएसई की ओर से जारी डेटशीट में किया गया संशोधन……….
भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ हो रही कार्रवाई की मांग
सूत्रों के अनुसार जो जानकारी सामने आई है युवा पहलवानों ने जंतर मंतर पर ओलंपिक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। युवा पहलवान भारत में कुश्ती के विकास में बाधा डालने के लिए तीनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इन लोगों के प्रदर्शन के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी। युवा वर्ग के पहलवान द्वारा किया जा रहा आंदोलन भारतीय कुश्ती संघ के लिए एक मुसीबत बन गया है। इन आंदोलनकारी जूनियर पहलवानों में बागपत के छपरौली से आए 300 लोग हैं। इसके अलावा नरेला की वीरेंद्र कुश्ती अकादमी से भी कुछ लोग आए हैं। यही नहीं इन लोगों का कहना है कि अभी कुछ और पहलवान यहां आ रहे हैं। युवा पहलवानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
पहलवान साक्षी मलिक ने दिया बयान:
पहलवान साक्षी मलिक ने बयान देते हुए कहा कि, “सरकार ने नई फेडरेशन का निलंबन किया है, मैं उसका स्वागत करती हूं। बृजभूषण शरण सिंह पिछले 2-4 दिनों से हम पर आरोप लगा रहे हैं कि हम लोग बच्चों का हक मार रहे हैं और उनका भविष्य खराब कर रहे हैं। मैंने सन्यास ले लिया है और मैं चाहती हूं कि मेरे बाद आने वाली बच्चियां मेरा सपना पूरा करें, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि हमारी वजह से किसी भी बच्चे या बच्चियों का कोई नुकसान हो।” सरकार से निवेदन करते हुए साक्षी मलिक ने कहा कि हमारे मामले पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाए और हम अपना प्रदर्शन वापस ले लेंगे।
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter
For more news, still continue to reading our channel……
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक