Vaaranasi news :- [रिपोर्टर अजय कुमार गुप्ता] भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी में 5 नवंबर को हुए शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार की नृशंस हत्या के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी अब भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। मुख्य आरोपी और राजेंद्र के भतीजे, विशाल गुप्ता उर्फ विक्की की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम राशि को दोगुना कर दिया है।
अब विक्की की गिरफ्तारी या सूचना देने पर 50,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा, जो पहले 25,000 रुपये था।डीसीपी काशी जोन की सिफारिश पर जॉइंट पुलिस कमिश्नर डॉ के एजिलरसन ने इनाम राशि में वृद्धि की है।पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि जल्द ही इनाम राशि को बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जा सकता है।इस प्रस्ताव पर काम पूरा हो चुका है।संभावित है कि एक बार राशि 1 लाख रुपये होने के बाद एसटीएफ और एटीएस जैसी एजेंसियों को भी विक्की की तलाश में शामिल किया जाएगा।
पिछले 20 दिनों में पुलिस की 10 टीमों ने उत्तर प्रदेश,बिहार और अन्य 5 राज्यों में विक्की की खोजबीन की,लेकिन अब तक कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी।पुलिस ने इस मामले में विक्की के बहनोई,दादी और भाई समेत 20 से अधिक लोगों से पूछताछ की है,लेकिन किसी से भी विक्की के ठिकाने का पता नहीं चल सका।
यह भी पढ़ें :- Mirzapur News :- तीसरी लाइन निर्माण कार्य के चलते 30 नवंबर तक रद्द रहेगा ट्रेनों का ठहराव
राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार की हत्या के पीछे विक्की का बदला बताया जा रहा है।पुलिस का मानना है कि विक्की ने अपने माता-पिता की हत्या का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया। विक्की के माता-पिता की हत्या 27 साल पहले हुई थी और आरोप राजेंद्र गुप्ता पर लगे थे।इस हत्या के बाद पुलिस ने विक्की के खिलाफ जांच तेज कर दी है।
पुलिस की दो टीमें अलग-अलग रणनीतियों से सुराग जुटाने में जुटी हैं।इसके साथ ही,जनता से अपील की गई है कि विक्की के बारे में किसी भी तरह की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



