Varanasi news :- [रिपोर्टर अजय कुमार गुप्ता] रोहनिया थाना क्षेत्र के फरीदपुर व केशरीपुर गाँव मे इन दिनों जुआ का प्रचलन धड़ल्ले से शुरू हो गया है।रोहनिया क्षेत्र के कई स्थानों पर धड़ल्ले से जुआरियों का जमावड़ा लगने लगा है।इससे क्षेत्र में चोरी,डकैती,छिनैती की घटनाओं में बढ़ोतरी की आशंका प्रबल बन गई है।रोहनिया क्षेत्र के फरीदपुर केशरीपुर गांव में इन दिनों काफी संख्या में क्षेत्र के साथ बाहरी लोग भी जुआ खेलने के लिए बेखौफ तरीके से पहुंच रहे हैं।
इससे गांव के भोले-भाले युवा भी जुआ के जद में आने लगे है।ग्रामीणों की मानें तो उपरोक्त क्षेत्र सहित आस पास के थाना क्षेत्रो व पड़ोसी जिलों से जुआरी काफी संख्या में जुआ खेलने के लिए फरीदपुर केशरीपुर पहुंच रहे हैं।स्थानीय ग्रामीणों की माने तो दोनों गाँवो में रोजाना चार से पाँच लाख तक का जुआ का खेल धड़ल्ले से हो रहा है।इससे गांव का माहौल भी खराब होता दिख रहा है।
वही इस बाबत सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि जुआरियों की धरपकड़ के लिए रोहनिया थाना पुलिस अभियान चला रही है,उन्होंने कहा कि जुआ खेलने की सूचना मिलते ही संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जाएगी और इसमें जो भी पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध पुलिस नियम संवत कार्यवाही करेगी।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक