Home » मध्य प्रदेश » Ujjain wall colapse:–भारी बारिश के चलते , महाकाल मंदिर के पास गिरी दीवार, दो की मौत..

Ujjain wall colapse:–भारी बारिश के चलते , महाकाल मंदिर के पास गिरी दीवार, दो की मौत..

Ujjain wall colapse:– उज्जैन में भारी बारिश के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते एक दीवार गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक और बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

मध्य प्रदेश के उज्जैन में भारी बारिश का सिलसिला जारी है, और इसी बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 की एक दीवार गिर गई। दीवार गिरने के कारण मलबे में कई लोग दब गए, जिनको निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है। इस हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और दो अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने मृतकों की जानकारी भी सार्वजनिक कर दी है। न्यूज एजेंसी PTI ने इस घटना का वीडियो जारी किया है, जिसमें भारी बारिश के बीच राहत और बचाव कार्य होते हुए दिखाया गया है। PTI ने इस हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।

महाकाल मंदिर के पास कहां की है दीवार?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास ही महाराज वाड़ा स्कूल को हेरिटेज बिल्डिंग के तौर पर विकसित किया जा रहा है और भारी बारिश के बीच उसी स्कूल की एक दीवार गिरी है, जिससे एक दर्दनाक हादसा हुआ है।

प्रशासन ने दी जानकारी

प्रशासन ने महाकाल मंदिर के पास हुए हादसे में मारे गए दो लोगों की जानकारी सार्वजनिक कर दी है। मृतकों में 22 वर्षीय फरहीन और 27 वर्षीय अजय शामिल हैं। इसके अलावा, प्रशासन ने हादसे में घायल हुए लोगों की भी पुष्टि की है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इन्दिरा एकादशी 2024:– जानिए कब और क्यों करते हैं इंदिरा एकादशी व्रत, शुभ मुहूर्त, कथा और सबकुछ

मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

बताया जा रहा है कि ये लोग भारी बारिश के बीच दीवार के पास ही खड़े थे। इनके अलावा भी काफी संख्या में लोग इस दीवार के पास ख़ड़े थे, जिसके चलते मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, फिलहाल प्रशासन और स्थानीय लोग राहत बचाव के काम में जुटे हुए हैं।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग