Home » उत्तर प्रदेश » सोनभद्र » Sonbhadra news:- प्राथमिक विद्यालय बरवन में शारदा संगोष्ठी वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

Sonbhadra news:- प्राथमिक विद्यालय बरवन में शारदा संगोष्ठी वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

Sonbhadra news :- [ब्यूरो चीफ रामेश्वर सोनी की स्पेशल रिपोर्ट] रॉबर्ट्स गंज विकास खण्ड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बरवन में शारदा संगोष्ठी तथा वार्षिको त्सव शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती जी के पूजन एवं हवन के साथ हुआl छात्राओं में गीत के माध्यम से अतिथियों का अभिनंदन किया मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने, नियमित उपस्थिति और आकृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उत्साह वर्धन हेतु मेडल एवं पाठ्य सामग्री प्रदान कर पुरस्कृत किया गयाl

इसके अलावा अच्छे शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को भी अतिथियों ने सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन कर रहे कृपाल राम दुबे ने कहा कि नियमित उपस्थिति ही शिक्षा में गुणवत्ता का मापदण्ड हैl तथा अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया l अन्त में विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेश कुमार यादव ने संबोधन में कहा कि बच्चे जहां कहीं पर भी जाए ,अपना नाम व विद्यालय का नाम ऊंचा करेंl मौके पर प्रधानाध्यापक योगेश कुमार यादव, मजहर हसन स.अ., उर्मिला कुमारी,एसएमसी अध्यक्ष दिनेश कुमार, छुन्ना अहमद, तमसीर अहमद, हीरामन बाबा सहित दर्जनों ग्रामीण अभिभावक मौजूद रहेl

Sonbhadra news :- पी.एम. श्री कंपोजिट विद्यालय सरवट में कैरियर गाइडेंस, अभिभावक उन्मुखीकरण एवं ‘मेरा गांव मेरा विद्यालय’ कार्यक्रम संपन्न

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग