Home » उत्तर प्रदेश » सोनभद्र » Sonbhadra news :- घोरावल तहसील के गांवों में छठ पर्व का भव्य आयोजन, श्रद्धा, सामूहिकता और संस्कृति का संगम

Sonbhadra news :- घोरावल तहसील के गांवों में छठ पर्व का भव्य आयोजन, श्रद्धा, सामूहिकता और संस्कृति का संगम

Sonbhadra news :- [रिपोर्टर रामेश्वर सोनी] सोनभद्र जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र में इस बार छठ पर्व के अवसर पर ग्राम पंचायतों में उमंग और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। मोराही, जमगाई, पनौली, खजुरौल, बकौली, औराही, सरवत, और शाहगंज जैसे ग्राम पंचायतों में मेले जैसा माहौल बना रहा, जहां भक्तों का जनसैलाब देखने लायक था।

देखने को मिला उत्साह का माहौल

सभी ग्राम पंचायतों में स्थानीय जनता के बीच उत्साह चरम पर था। गांव के लोगों ने मिलकर पर्व को भव्यता से मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मोराही ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान श्याम लाल जायसवाल ने भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की थी जिसमें सफाई और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया था। वहीं जमगाई के राजस्व गांव खडेहरा में समाजसेवी कृष्ण गोपाल गौड़ ने व्यवस्थाओं की कमान संभाली। जिन्होंने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन में सफाईकर्मी महेंद्र प्रसाद ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को भी मुस्तैद किया गया था ताकि किसी भी तरह की असुविधा ना हो। चारों तरफ भक्तगण छठी मइया के गीत गाते हुए पूजन कर रहे थे।

Sonbhadra news

दीयों की रोशनी से रात का दृश्य अद्भुत

घाटों पर दीयों की रोशनी से रात का दृश्य अद्भुत लग रहा था। जितेंद्र प्रसाद चौरसिया, अजय सोनी, गुलाब सेठ, संजय चौरसिया, ममता सोनी, सुधा चौरसिया, पूजा, सूर्य कुमार गिरि, मोहन यादव जैसे कई ग्रामीणों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।

Sonbhadra news:- घोरावल विकासखंड में दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

सैकड़ों की संख्या में एकत्रित लोगों का जोश देखने लायक था, और सभी ने एकजुट होकर आस्था का यह पर्व मनाया।

Sonbhadra news

बच्चों से लेकर वृद्धों तक हर कोई अपनी संस्कृति और परंपरा में रचा-बसा नजर आया। इस बार के आयोजन ने साबित किया कि छठ महापर्व केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि गांव की आत्मा और संस्कृति का प्रतिबिंब है। इस पर्व के माध्यम से ग्रामीणों ने प्रकृति और सूर्य देवता के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और साथ ही अपने गांव में एकता, समर्पण और सामूहिकता का संदेश भी फैलाया। श्रद्धालुओं के गीतों की मधुर ध्वनि, प्रसाद की खुशबू, और घाट पर अर्पित दीयों की जगमगाहट ने सभी के मन को शांत और प्रसन्न कर दिया।

Suryodayasamachar.in

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग