Search
Close this search box.

Home » टेक्नोलॉजी » Noise ColorFit Chrome : Noise ने ColorFit Chrome स्मार्टवॉच को किया लॉन्च ………….

Noise ColorFit Chrome : Noise ने ColorFit Chrome स्मार्टवॉच को किया लॉन्च ………….

Noise ColorFit Chrome :- Noise ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Noise ColorFit Chrome स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। नई स्मार्टवॉच चौकोर डिजाइन, 10 दिन की बैटरी लाइफ और स्टेनलेस स्टील फ्रेम और 1.85-इंच एमोलेड स्क्रीन के साथ आती है। इसमें ऐप्स और सेटिंग्स को नेविगेट करने के लिए एक फंक्शनल क्राउन भी मिलता है। प्रीबुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी पूरे 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। चलिए डिटेल में जानते हैं, वॉच की कीमत, खासियत और ऑफर के बारे में सबकुछ…

मिल रहा 1000 रुपये कम में खरीदने का मौका

Noise ColorFit Chrome Smartwatch भारत में 5000 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध होगी और इसे 19 जनवरी दोपहर 12 बजे से नॉइज इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदा जा सकेगा। कंपनी इसे कम कीमत में खरीदने का मौका भी दे रही है। दरअसल, कंपनी एक रिजर्वेशन पास लेकर आई है, जिसकी कीमत 499 रुपये है।

Ram mandir news : कश्मीरी केसर से किया जाएगा रामलला का राजतिलक, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने सौंपा कश्मीरी केसर………….. – Suryodaya Samachar

पास के साथ स्मार्टवॉच खरीदने वाले ग्राहक इसे 4,000 रुपये में खरीद सकेंगे यानी पूरे 1000 रुपये का डिस्काउंट। इतनी ही नहीं, पास से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को वॉच सबसे पहले डिलीवर की जाएगी। प्री-ऑर्डर पास के अन्य बेनिफिट्स भी हैं, जैसे की नॉइज लूना स्मार्ट रिंग की खरीद पर 1500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और नॉइज i1 स्मार्ट ग्लास पर 1,000 रुपये की छूट। इसे एलीट ब्लैक, एलीट सिल्वर और एलीट मिडनाइट गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है।

Noise ColorFit Chrome की खासियत

चौकोर डिजाइन, मेटल फ्रेम और 1.85 इंच AMOLED डिस्प्ले के अलावा, ColorFit Chrome स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए सपोर्ट भी मिलता है। कॉलिंग के लिए, वॉच में इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर है। वॉच में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि डिवाइस एक्सटेंडेड कॉलिंग रेंज का सपोर्ट करता है। इसमें एक रोटेटिंग क्राउन के अलावा पुश बटन भी है। कंपनी का कहना है कि इसमें 10 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।

इसमें 100 से ज्यदा कस्टमाइजेबल वॉचफेस का सपोर्ट भी है। वॉच एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ओएस पर काम करती है। वॉच में नॉइज हेल्थ सूट का सपोर्ट भी मिलता है, जिसमें स्लीप ट्रैकिंग, SpO2, 24×7 हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्ट्रेस और पीरियड ट्रैकिंग शामिल है। वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और ऑटोमैटिक वर्कआउट डिटेक्शन का सपोर्ट भी शामिल है।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

For read more news still continue to our channel……………

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग