Home » मध्य प्रदेश » MP News:– रतलाम रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

MP News:– रतलाम रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

MP News:– मध्यप्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से एक में ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था। हादसे में एक डिब्बा पलट गया और उससे बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ रिसने लगा। यह घटना गुरुवार रात लगभग 10 बजे की है, जब मालगाड़ी रतलाम स्टेशन से कुछ दूर एक ब्रिज से गुजर रही थी। मालगाड़ी बड़ौदा से भोपाल की ओर जा रही थी।

रेल प्रबंधक ने मौके पर स्तिथि को किया नियंत्रित

इस दुर्घटना के कारण मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई और रतलाम-Delhi की डाउन रेल लाइन का यातायात ठप हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार और अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और दुर्घटना राहत दल ने स्थिति को नियंत्रित किया। ज्वलनशील पदार्थ के रिसाव के कारण सुरक्षा के लिए आसपास आम लोगों को आने से रोक दिया गया, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सका।

Mirzapur News:– मिर्जापुर में एक सड़क दुर्घटना से मचा कोहराम 10 लोगों की मौत, 3 घायल…

डाउन लाइन यातायात रहा बाधित

रतलाम में मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने सतर्कता दिखाते हुए लाउडस्पीकर के माध्यम से चेतावनी जारी की, जिसमें लोगों को बीड़ी, सिगरेट या किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थों का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे से ज्वलनशील पदार्थ रिसने के कारण यह एहतियाती कदम उठाया गया ताकि किसी संभावित हादसे को रोका जा सके। इस घटना के चलते डाउन लाइन यातायात पूरी तरह बाधित रहा, जबकि अप लाइन से ट्रेनों को बहुत धीमी गति से निकाला गया। राहत कार्य जारी है, और रेलवे अधिकारियों के मार्गदर्शन में दुर्घटना ग्रस्त टैंकर डिब्बों को रेल लाइन से हटाकर यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

भारतीय रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में 200 गंभीर रेल दुर्घटनाओं में 351 लोगों की मौत हो चुकी है और 970 लोग घायल हुए हैं। गंभीर ट्रेन दुर्घटनाओं में पटरी से उतरना, टक्कर, आग लगना जैसी घटनाएं शामिल होती हैं, जिनसे जान-माल का भारी नुकसान होता है। इस घटना ने रेलवे सुरक्षा और सतर्कता की आवश्यकता को और भी उजागर किया है। रेलवे अधिकारियों द्वारा जांच और राहत कार्य तेजी से किए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द स्थिति सामान्य हो सके।

Kanpur age reversal Scam:– इजराइली मशीन से उम्र घटाने का दावा! कानपुर में 60 साल के बुजुर्गों को 25 साल जैसा नौजवान बनाने के नाम पर लूटे 35 करोड

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग