Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- ट्रेन से कटकर महिला ने दी अपनी जान

Mirzapur news :- ट्रेन से कटकर महिला ने दी अपनी जान 

Mirzapur news – जमालपुर(मीरजापुर):- जिवनाथपुर रेलवे ट्रैक पर थाना क्षेत्र के गोरखपुर माफी गांव के पास अप लाइन पर मंगलवार को करीब 30 वर्षीय अज्ञात विवाहिता का शव मिला। ट्रेन से कटने के कारण मृतका का सिर धड़ से अलग हो गया था।काफी देर के बाद मृतका की पहचान महादेवपुर गांव निवासिनी मधुबाला पत्नी रामभजन पटेल के रूप में हुई। मृतका खेमईबरी गांव स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दाई का कार्य करती थी। मृतका को दो पुत्र एवं एक पुत्री है।

Whatsapp:– व्हाट्सएप यूज़र अब इंस्टाग्राम जैसे इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं: क्या है यह, कैसे काम करता है…

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इंटरनेट मीडिया पर वायरल महिला की फोटो से महिला की पहचान ग्राम प्रधान राणा प्रताप सिंह ने किया एवं मृतका के स्वजनों को सूचना दिया। मौत की जानकारी पर उसके स्वजनों में कोहराम मच गया।

मृतका काले रंग की साड़ी और पैर में पायल पहने थी। मांग में सिंदूर भरा हुआ था। थानाध्यक्ष रामनारायन राम ने बताया कि एक विवाहिता महिला का शव जिवनाथपुर रेलवे ट्रैक के पास बरामद हुआ है। पति से नाराज होकर मृतका ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी।

Curry leaves:– 15 दिन लगातार करी पत्ता खा लिया तो उससे हमारे शरीर में जो होगा , उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे

 

 

वरिष्ठ रिपोर्टर तारा त्रिपाठी, मिर्जापुर।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “Mirzapur news :- ट्रेन से कटकर महिला ने दी अपनी जान ”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग