Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur News :- चोरी की घटनाओं से दहला इलाका, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

Mirzapur News :- चोरी की घटनाओं से दहला इलाका, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

Mirzapur News :- मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोनवर्षा खुर्द रामरसही के निवासी शशिकांत सिंह के घर पर शुक्रवार और शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

चोरों का दुस्साहस

शशिकांत सिंह और उनके परिवार के सदस्य रात में गहरी नींद में सो रहे थे, तभी चोर छत के रास्ते घर में घुसे। चोरों ने बड़ी चतुराई से मुख्य दरवाजे को बाहर से कपड़े से बांध दिया, ताकि कोई जाग जाए तो बाहर न निकल सके। उन्होंने दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और अटैची, बक्सा और बैग लेकर फरार हो गए।

सुबह का दृश्य: चोरी का खुलासा

सुबह जब परिवार के सदस्य जागे और दरवाजा बंद पाया, तो उन्होंने शोर मचाया। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला गया, और घर के अंदर का नजारा देख सब हैरान रह गए। घर का सामान बिखरा हुआ था, और चोरी किए गए बक्से और अटैची दो सौ मीटर दूर ईख के खेत में पाए गए। हालांकि, उसमें रखा नकदी और कीमती जेवरात गायब थे।

चोरी गई संपत्ति

पीड़ित के अनुसार, चोरी में लगभग 76,000 रुपये नकद और करीब 5 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी हुए। इनमें 5 सोने की चेन, 5 अंगूठियां, पैंजनी, झुमके और अन्य जेवर शामिल हैं।

पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। लेकिन पिछले दिनों इसी क्षेत्र में हुई दो अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। सोनवर्षा पुल के पास एक दवा दुकान और जनरल स्टोर से भी चोरी की घटनाएं हुई थीं।

चोरों का बढ़ता हौसला

लगातार हो रही चोरी की घटनाएं और पुलिस की निष्क्रियता से चोरों का हौसला बुलंद है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती, तो शायद इन घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती थी।

स्थानीय निवासियों में आक्रोश

चोरी की इन घटनाओं से क्षेत्र के लोग डरे और गुस्से में हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई, तो चोरी की घटनाएं और बढ़ सकती हैं। स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है।

चोरी की बढ़ती घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही हैं। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अपराधियों पर लगाम लगाना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।

Mirzapur news :- जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल पहुंचकर विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग