(LPG Price) नई दिल्ली :- आज एलपीजी सिलेंडर के दाम में 1 जनवरी से पहले कटौती हो गई है। आज दिल्ली से लेकर पटना तक एलपीजी सिलेंडर 39.50 रुपये सस्ता हो गया है। यह कटौती केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में की गई है। आपको बता दें कि घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब दिल्ली में इंडेन कॉमर्शियल सिलेंडर 1757 रुपये में मिलेगा। इससे पहले 1796.50 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में 19 किलो वाला सिलेंडर अब 1868.50 रुपये का हो गया है। 1 दिसबंर से कल तक यह 1908 रुपये में बिक हा था। बात करें अगर मुंबई की तो वहां अब यही सिलेंडर 1749 रुपये के बजाय 1710 रुपये में मिलेंगे। चेन्न्ई में आज से एलपीजी सिलेंडर 39.50 रुपये सस्ता होकर 1929 रुपये में बिकेंगे।
1 दिसंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े थे। इससे पहले 16 नवंबर करवाचौथ के दिन ही 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये से अधिक महंगा हो गया था।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं
घर में इस्तेमाल किए जाने वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में बदलाव नहीं हुआ है। 30 अगस्त 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए गए थे। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए गए अपडेट के मुताबिक आज भी 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 30 अगस्त वाले रेट पर ही मिल रहे हैं।
दिल्ली में यह 903 रुपये प्रति सिलेंडर है जबकि कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है। चेन्नई में आज यानी 1 नवंबर 2023 को 918.50 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से मिल रहा है।
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ – Twitter
देश और दुनिया की हर पल ताजा अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ……….

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



