Home » उत्तर प्रदेश » कानपुर » Kanpur News:– कानपुर में एक बड़ा हादसा होने से टला ; रेलवे ट्रैक पर मिला सिलेंडर….

Kanpur News:– कानपुर में एक बड़ा हादसा होने से टला ; रेलवे ट्रैक पर मिला सिलेंडर….

Kanpur News:– कानपुर में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखा मिला। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। आज सुबह-सुबह रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया है लोगों पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला।

हाल ही में कानपुर में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिलने की एक और घटना सामने आई है। इस बार एक गुड्स ट्रेन जब कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी और प्रेमपुर स्टेशन पर लूप लाइन में प्रवेश कर रही थी, तो लोको पायलट देव आनंद गुप्ता और सहायक लोको पायलट सी बी सिंह ने सिग्नल से थोड़ी दूरी पर रेलवे ट्रैक पर एक सिलेंडर देखा। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को सिलेंडर से पहले रोक लिया।

सुरक्षा बलों व अन्य टीम पहुंची

घटना की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद रेलवे विभाग सतर्क हो गया। मौके पर रेलवे के अधिकारी, आईओडब्ल्यू (इंस्पेक्टर ऑफ वर्क्स), सुरक्षा बल और अन्य टीमें पहुंचीं। सिलेंडर की जांच की गई और उसे ट्रैक से हटा दिया गया। यह घटना कानपुर के सरसौल क्षेत्र के प्रेमपुर स्टेशन के पास सुबह 5:50 बजे की है। जांच में पाया गया कि सिलेंडर 5 लीटर का खाली सिलेंडर था, जो सिग्नल से थोड़ी दूरी पर रखा गया था।

इस घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं और सिलेंडर रखने वाले व्यक्ति की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की की गई थी शाजिश

इससे पहले भी कानपुर के पास अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की गई थी। ट्रेन जब भिवानी की ओर जा रही थी, तब उसके सामने रेलवे ट्रैक पर एक सिलेंडर रखा मिला था। ट्रेन अपनी सामान्य गति में थी और उसे रोकने के दौरान वह ट्रैक पर रखी एक भारी वस्तु से टकरा गई। सिलेंडर से टकराने पर एक तेज आवाज हुई, जिससे सुरक्षा अधिकारियों का ध्यान आकर्षित हुआ।

जांच के दौरान थोड़ी दूरी पर एक और सिलेंडर मिला, जो कि खतरनाक साबित हो सकता था। सिलेंडर के फटने से भारी तबाही हो सकती थी। यह घटना थाना शिवराजपुर के पास की थी, जहां लोको पायलट ने बताया कि ट्रेन किसी लोहे की वस्तु से टकराई थी। तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

इसे भी पढ़ें:– Delhi House Collapsed:– दिल्ली में हुआ बड़ा हादसा,

Unnao News:– योगी सरकार ने उन्नाव जिले में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की स्थापना को दी मंजूरी

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “Kanpur News:– कानपुर में एक बड़ा हादसा होने से टला ; रेलवे ट्रैक पर मिला सिलेंडर….”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग