Home » विदेश » Iran attacked on terrorist group : पाकिस्तान में जैश अल-अदल के ठिकानों को ईरान ने बनाया निशाना…………….

Iran attacked on terrorist group : पाकिस्तान में जैश अल-अदल के ठिकानों को ईरान ने बनाया निशाना…………….

Iran attacked

Iran attacked on terrorist group :- पाकिस्तान में आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के ठिकानों को ईरान ने निशाना बनाया। यह एक एयर स्ट्राइक थी। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) द्वारा इराक और सीरिया में मिसाइलों से हमले के एक दिन बाद यह कार्रवाई की गई है। ईरानी राज्य मीडिया ने बताया कि मंगलवार को पाकिस्तान में बलूची समूह जैश अल अदल के दो ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया गया। इस समूह ने पहले भी पाकिस्तान के साथ सीमा क्षेत्र में ईरानी सुरक्षा बलों पर हमले किए हैं। इन ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया।

Iran attacked

Westindies VS Australia : ऑस्ट्रेलिया आज एडिलेड के ओवल में खेलेगी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच…………… – Suryodaya Samachar

ईरान ने चटाई धूल…  Iran attacked on terrorist group

दरअसल, पाकिस्तान की सीमा के पास ईरान के सुरक्षाबलों पर आतंकवादी समूह जैश अल अदल ने हमले किए थे। जिसके जवाब में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) द्वारा एयर स्ट्राइक की गई है। खास बात यह है कि यह हमला इजरायल और हमास के बीच जारी संषर्घ के तनाव के बीच किया गया है।

 जैश अल अदल सुन्नी आतंकवादी समूह का लीडर कौन

जैश अल-अदल 2012 में स्थापित एक सुन्नी आतंकवादी समूह है। यह बड़े पैमाने पर पाकिस्तान में रहते हुए सीमा पार आतंकवाद को संचालित करता है। इस समूह का मकसद सिर्फ सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत को स्वतंत्रता कराना है। इस समूह का सरगना सलाउद्दीन फारूकी है। इसके भाई अमीर नरौई को अफगानिस्तान में तालिबान ने मौत के घाट उतारा था।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

देश विदेश से जुड़ी अन्य अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ…………….

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग