Home » खेल » INDvsSA : भारत ने जीता दूसरा टेस्ट मैच, सीरीज हुई बराबर…………….

INDvsSA : भारत ने जीता दूसरा टेस्ट मैच, सीरीज हुई बराबर…………….

INDvsSA | भारत (153 और 80/3) ने केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका (55 और 176) को सात विकेट से हराया, दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की। साउथ अफ्रीका के पहली के 55 रनों के जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत को 98 रन की लीड हासिल हुई। भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

यह भी पढ़ें :- Red sea news : लाल सागर में विद्रोहियों द्वारा लगातार व्यापारिक जहाजों को बनाया जा रहा निशाना………… – Suryodaya Samachar

कोहली ने 59 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 39 और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 36 रन बनाए।

0 रन पर गिरे पहली पारी के अंतिम 6 विकेट

भारत के अंतिम 6 विकेट बिना कोई रन जोड़े गिर गए। आखिरी की 11 गेंदों में भारत ने 0 रन पर 6 विकेट खोए। इसमें केएल राहुल और कोहली का विकेट भी शामिल है। लुंगी एंगीडी द्वारा 34वां ओवर किए जाने के पहले तक भारत का स्कोर 4 विकेट पर 153 रन था।

कोहली 46 और राहुल 8 रन बनाकर खेल रहे थे। इस ओवर में एंगीडी ने 3 झटके। उन्होंने राहुल (8), जडेजा (0) और बुमराह (0) को पवेलियन की राह दिखाई। अब भारत का स्कोर 153/7 हो गया।

अगले ओवर यानि 35वें ओवर में रबाडा ने बाकी के तीनों विकेट चटकाते हुए भारतीय पारी खत्म कर दी। रबाडा ने कोहली (46) और प्रसिद्ध कृष्णा (0) को अपना शिकार बनाया। जबकि सिराज (0) रन आउट हुए।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter

देश विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ………….

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग