Car accident in safipur unnao :- उन्नाव की सफीपुर में वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते वक्त तेज रफ्तार कर ने नियंत्रण खो दिया जिससे बड़ा हादसा हो गया। वैवाहिक कार्यक्रम से लौटने के दौरान तेज रफ्तार कार पर चालक ने नियंत्रण खो दिया। इससे कार अनियंत्रित होकर नहर पुलिया रेलिंग से टकरा गई। तेज रफ्तार टक्कर से रेलिंग टूट गई और कार नहर में जा गिरी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के भगवंतपुर गोटमाली गांव निवासी तालिब (45) मंगलवार को भतीजे सरवर(30) व मयूर(28) के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने कानपुर गया था। देर रात वापस गांव लौटने के दौरान परियर-सफीपुर मार्ग के गहोली गांव के पास शारदा नहर मोड़ पर चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया। इससे कार शारदा नहर की पुलिया की रेलिंग को तोड़ती हुए नहर में जा गिरी। तेज आवाज होने से आस पास के लोग आनन-फानन वहां पहुंचे। कार को नहर में गिरा देखकर ग्रामीणों के हांथ पांव फूल गए। किसी तरीके ग्रामीणों ने कार सवार तीनों लोगों को डिक्की के रास्ते बाहर निकाला। हादसे में गंभीर रूप से घायल सरवर, तालिब व मयूर को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां सरवर की हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मोड़ पर वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं ऐसे में अक्सर हादसे होते हैं। गनीमत रही कि नहर में पानी कम था नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। ग्रामीणों ने पुलिया के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है।
ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ :- Twitter
For read more news still continue to our channel…………

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



