Home » टेक्नोलॉजी » BSNL LAUCH 5G SERVICES : बीएसएनल जल्द लॉन्च करेगा 5G सर्विस, अन्य टेलीकॉम कंपनियों की बढ़ेगी मुसीबत…….

BSNL LAUCH 5G SERVICES : बीएसएनल जल्द लॉन्च करेगा 5G सर्विस, अन्य टेलीकॉम कंपनियों की बढ़ेगी मुसीबत…….

BSNL LAUCH 5G SERVICES :- रिलायंस जियो देश की सबसे ज्यादा कस्टमर बेस वाली टेलीकॉम कंपनी हो, भले ही एयरटेल देश की सबसे बड़ी लिस्टिड टेलीकॉम कंपनी हो लेकिन टेलीकॉम इंडस्ट्री का बाहुबली तो सिर्फ एक ही है और उसका नाम है बीएसएनएल। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, जो इंफ्रस्ट्रक्चर बीएसएनएल के पास है।

सरकार का जो मैकेनिज्म बीएसएनएल को प्राप्त है। जिस तरह का सपोर्ट बीएसएनएल को सरकार की ओर से मिलता हुआ दिखाई दे रहा ह। वैसा मुकेश अंबानी की जियो और सुनील मित्तल एयरटेल के पास नहीं है। जो अब दोनों ही कंपनियों के लिए खतरे की घंटी है।

बीएसएनएल के अंदर सरकार का विश्वास भी यूं ही नहीं जगा है। उसकी एक खास वजह भी है और वो है सरकारी टेलीकॉम कंपनियों की ओर कस्टमर का विश्वास बढ़ना और तेजी के साथ कस्टमर बेस में इजाफा होना। जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की ओर से अपने टैरिफ में 10 से 15 फीसदी का इजाफा किया है। उसके बाद से बीएसएनएल के कस्टमर बेस में 2.5 मिलियन यानी 25 लाख का इजाफा देखने को मिल चुका है। ऐसे में सरकार और बीएसएनएल में एक उम्मीद की किरण जाग गई है कि इस सोते हुए सरकारी जाएंट को सिर्फ जगाया ही नहीं जा सकता बल्कि टेलीकॉम इंडस्ट्री की रेस में सफलता पूर्वक दौड़ाया भी जा सकता है।

यही वजह है कि कंपनी जल्द ही अपनी खुद ही 5जी सर्विस शुरू करने जा रही है। इसका मतलब है कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन तीनों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। खासकर जियो और एयरटेल को. इसके लिए टेलीकॉम जाएंट ने कई स्टार्टअप कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। मतलब साफ है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी के थ्रू आम लोगों को जल्द ही सस्ती कीमतों में 5जी सर्विस मिल सकती है। जानकारी के अनुसार सरकारी टेलीकॉम कंपनी आने वाले महीनों में स्टार्टबअप्स के लिए 5जी का ट्रायल करेगी और सबसे पहले प्राइवेट नेटवर्क शुरू करने पर फोकस होगा।

जियो और एयरटेल में डर क्यों?

भले ही बीएसएलएल पार्टनरशिप में काम क्यों ना कर रही हो, लेकिन जियो और एयरटेल में डर सताना भी लाजिमी है। जैसा कि हमने आपको बताया कि मौजूदा समय में बीएसएनएल के पास देश में टेलीकॉम का सबसे बड़ा इंफ्रा है। ऐसे में कंपनी अपनी पार्टनरशिप में स्पेक्ट्रम, इंफ्रास्ट्रक्चर और सोर्स अवेलेबल का काम संभालेगी। वहीं दूसरी ओर पार्टनर कंपनियों का काम सर्विस देने का होगा। इसके लिए टीसीएस, अकाउंट वायरलेस और अमंत्य टेक्नोलॉजीज जैसी कई इंडियन कंपनियों की ओर से बीएसएनएल को टेस्टिंग के ऑफर मिले हैं। ये पार्टनर कंपनियां वॉयस, वीडियो, डाटा, नेटवर्क स्लाइसिंग, प्राइवेट ऑटोमेटिक ब्रांच एक्सचेंज जैसी कई 5जी-बेस्ड सर्विस का पता लगाएगी।

स्वदेशी तकनीक हुई तैयार

वहीं दूसरी ओर टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी का घरेलू 4जी नेटवर्क भी तैयार है और इसे 5जी में बदलने का काम चल रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी तकनीक वाला 4जी नेटवर्क तैयार है और कुछ महीनों में बीएसएनएल के माध्यम से इसकी सेवाएं पूरे देश में उपलब्ध होंगी।

सिंधिया ने कहा कि कई लोगों ने पूछा था कि जब जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने 4जी नेटवर्क शुरू किया तो बीएसएनएल ने क्यों नहीं? यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प था कि अगर हमें सरकारी कंपनी का नेटवर्क विकसित करना है तो हम चीन या किसी अन्य विदेशी देश के उपकरणों का उपयोग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया कि स्वदेशी तकनीक विकसित की जाएगी।

स्वदेशी तकनीक वाला 5वां देश

सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के तहत संकल्प लिया है कि भारत अपना खुद का 4जी स्टैक, कोर सिस्टम या टावर विकसित करेगा जिसे रेडिएशन एक्सेस नेटवर्क (आरएएन) कहा जाता है। भारत अपनी तकनीक विकसित करेगा और देशवासियों को 4जी नेटवर्क देगा और इसमें हमें डेढ़ साल लग गए। भारत अपनी स्वदेशी तकनीक रखने वाला पांचवां देश बन गया है। टावर लगाने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि तेजस नेटवर्क, सी-डॉट और टीसीएस जैसी भारतीय कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही हैं और बीएसएनएल इसे लागू कर रहा है।

मार्च 2025 तक लगेंगे एक लाख टावर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम अक्टूबर के अंत तक 80,000 टावर लगा देंगे और बाकी 21,000 अगले साल मार्च तक लगा देंगे। …यानी मार्च, 2025 तक 4जी नेटवर्क के एक लाख टावर लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे तेजी से डाउनलोड करने और टेलीविजन देखने में मदद मिलेगी। हम इस 4जी कोर पर 5जी का उपयोग कर सकते हैं। हमें 5जी सर्विसेज के लिए टावरों में कुछ बदलाव करने होंगे और इस पर काम चल रहा है। हम जल्द ही 4जी से 5जी तक का सफर पूरा कर लेंगे। सिंधिया ने कहा कि कई ग्राहक प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर्स से बीएसएनएल में जा रहे हैं। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि हमारी सेवा तेज होगी।

For read more news click here :- suryodaya samachar 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग