Home » उत्तर प्रदेश » Bareily News :– अपने ही बाल खा रही थी’: सर्जनों ने 16 साल बाद लड़की के पेट से निकाला 2 किलो का बाल का गोला.

Bareily News :– अपने ही बाल खा रही थी’: सर्जनों ने 16 साल बाद लड़की के पेट से निकाला 2 किलो का बाल का गोला.

Bareily News :– जिला अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने डॉक्टरों को हैरान कर दिया है। 21 साल की एक युवती के पेट से सर्जरी के बाद बालों का एक ऐसा ढेर निकाला गया जिसका वजन थोड़ा नहीं बल्कि पूरे दो किलो था। शुक्रवार को जब लड़की को अस्पताल से छुट्टी मिली तो डॉक्टरों ने यह जानकारी साझा की। फिलहाल लड़की पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है और घर पर आराम कर रही है।

करगैना, सुभाषनगर की रहने वाली 21 वर्षीय युवती को करीब पांच साल से पेट में दर्द हो रहा था। कई निजी डॉक्टरों से दिखाने के बाद भी उसकी बीमारी का कारण पता नहीं चल पाया। आखिरकार परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां सीटी स्कैन में पेट में बाल जैसा कुछ दिखाई दिया। उसे 22 सितंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और करीब एक सप्ताह पहले उसके पेट से करीब दो किलोग्राम बाल निकालने के लिए सर्जरी की गई थी।

मनोचिकित्सक डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि ऑपरेशन के बाद लड़की की काउंसलिंग की गई। जब उसके परिवार से पूछताछ की गई तो उन्हें पता ही नहीं चला कि उसके पेट में इतनी बड़ी मात्रा में बाल कैसे आ गए।
लड़की से बात करने पर पता चला कि वह पिछले 16 सालों से चुपके से अपने ही बाल खा रही थी। भविष्य में वह ऐसा न करे, इसके लिए काउंसलिंग सेशन कुछ महीनों तक जारी रहेगा।

बाल खाने की बीमारी से पीड़ित थी बच्ची

डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची बाल खाने की बीमारी से पीड़ित थी, जिसके कारण उसके पेट में इतने बाल जमा हो गए थे कि वह खाना नहीं खा पाती थी। पेट के सीटी स्कैन से पता चला कि बच्ची में ट्राइकोबेजोअर नामक बीमारी है, जो मानसिक विकार ट्राइकोटिलोमेनिया से जुड़ी बीमारी है।
जिला अस्पताल में वरिष्ठ सर्जन डॉ. एमपी सिंह, डॉ. अंजलि सोनी, डॉ. मुग्धा शर्मा, स्टाफ नर्स भावना के साथ मनोचिकित्सक डॉ. आशीष कुमार और डॉ. प्रज्ञा माहेश्वरी ने सफल ऑपरेशन किया।

Kanpur news :- कानपुर में सीपी अखिल कुमार के दिशा निर्देशन में ऑपरेशन त्रिनेत्र की पहल करते साउथ जोन के अधिकारी

Jaunpur news :- जौनपुर के ग्राम सभा सुरीला में कई गांव के संपर्क मार्ग में गड्ढे ही गड्ढे, नहीं हो रही कोई सुनवाई

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “Bareily News :– अपने ही बाल खा रही थी’: सर्जनों ने 16 साल बाद लड़की के पेट से निकाला 2 किलो का बाल का गोला.”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग