Home » अपराध » बेंगलुरु पत्नी हत्या सूटकेस मामला :- पत्नी की हत्या कर सूटकेस में छिपाया शव, फिर खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

बेंगलुरु पत्नी हत्या सूटकेस मामला :- पत्नी की हत्या कर सूटकेस में छिपाया शव, फिर खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

बेंगलुरु पत्नी हत्या सूटकेस मामला :- बेंगलुरु के हुलीमावु इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर शव को सूटकेस में छिपा दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी ने खुद अपने ससुरालवालों को फोन कर इस जघन्य अपराध की जानकारी दी।

क्या है पूरा मामला?

आरोपी की पहचान महाराष्ट्र निवासी राकेश के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी में काम करता था और पिछले एक साल से बेंगलुरु के डोड्डाकन्नाहल्ली में अपनी पत्नी गौरी अनिल सम्बेकर के साथ रह रहा था। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

Varanasi news :- जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर जमीन पर कब्जा, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

हत्या के बाद, राकेश ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे सूटकेस में भर दिया, लेकिन अपराधबोध के चलते उसने खुद गौरी के माता-पिता को फोन कर सारी सच्चाई बता दी।

पुलिस जांच जारी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हत्या घरेलू झगड़ों के कारण हुई, लेकिन पुलिस अन्य संभावित एंगल्स की भी जांच कर रही है।

यह मामला फिर से घरेलू हिंसा और मानसिक तनाव से उपजी खतरनाक स्थितियों की ओर इशारा करता है। पुलिस जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी।

Sharda Murlidharan on colourism :- रंग नहीं, कार्य महत्वपूर्ण; केरल की मुख्य सचिव शारदा मुरलीधरन का करारा जवाब

Table of contents :- 

  • “बेंगलुरु पत्नी हत्या सूटकेस मामला”
  • “हुलीमावु घरेलू हिंसा हत्या”
  • “डोड्डाकन्नाहल्ली में पति द्वारा पत्नी की हत्या”
  • “बेंगलुरु सूटकेस में शव हत्या समाचार”
  • “गौरी अनिल सम्बेकर हत्या केस विवरण”
Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग